मंडी:अब देश भर के ग्रामीण स्कूलों में भी शहरों की तर्ज पर प्ले-वे स्कूल होंगे और इन्हें बाल वाटिका के नाम से जाना जाएगा. यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले संधोल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान (Dharmendra Pradhan Mandi Tour) दी. उन्होंने 25 करोड़ की लागत से बनने वाले केंद्रीय विद्यालय संधोल के भवन की आधारशिला रखी और धर्मपुर में नए केंद्रीय विद्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ (new Kendriya Vidyalaya in Dharampur) किया. वहीं उन्होंने केवी संधोल में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने की सौगात भी दी.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्ले स्कूल खोलने का प्रावधान:अपने संबोधन में धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से आज देश को नई शिक्षा नीति मिल पाई है. इस नीति के तहत अब शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्ले स्कूल खोलने का प्रावधान किया गया है. ताकि बच्चों को 3 वर्ष की आयु में स्कूलों में प्रवेश मिल सके. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 वर्षों में देश को एक नए आयाम पर ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
फिर शुरू किया जाएगा सांसद भारत भ्रमण कार्यक्रम: समारोह में उपस्थित केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा स्कूली बच्चों के लिए शुरू किए गए सांसद भारत भ्रमण कार्यक्रम को इस वर्ष से फिर से शुरू किया जाएगा. कोविड काल के चलते बीते दो वर्षों से यह कार्यक्रम बंद था. अब इस कार्यक्रम के तहत 100 के स्थान पर 200 बच्चे भारत भ्रमण के लिए भेजे जाएंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां बच्चों को भारत भ्रमण का मौका मिलता है, वहीं उनका एक्सपोजर भी होता है, जिसके माध्यम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है.