सुंदरनगर/मंडीः उपमंडल सुंदरनगर में बीबीएमबी जलाशय में शनिवार को फिर एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शनिवार को एक मारुति कार अनियंत्रित होकर जलाशय में गिर गई. कार में चार युवक सवार थे. गनिमत रही कि चारों को कोई चोट नहीं आई है.
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम बीएसएल नहर के किनारे एक मारुति कार शीशमहल की ओर से प्रतिबंधित क्षेत्र से टेल कंट्रोल की ओर जा रहे थी. घटना के समय कार में चार युवक सवार थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर चारों युवकों सहित नहर में गिर गई.
गनीमत यह रही कि इस हादसे में गाड़ी में सवार चारों युवक सकुशल बच गए. घटना की सूचना मौके पर तैनात बीबीएमबी सुरक्षा गार्ड के कांस्टेबल विशाल ठाकुर और विनीत ने थाना सुंदरनगर को दी. वहीं, थाना सुंदरनगर के जांच अधिकारी एएसआई ललित ठाकुर और कॉन्स्टेबल धीरज सैनी की टीम ने मौका पर आकर गाड़ी को बीएसएल जलाशय से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया है.