मंडी: हिमाचल प्रदेश यूएलबी यानी शहरी निकाय अध्यक्ष/उपाध्यक्ष फेडरेशन ने जनप्रतिनिधियों के मानदेय में की गई बढ़ोतरी के लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया है. शनिवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यूएलबी फेडरेशन (ulb federation on himachal budget) के चेयरमैन चमन कपूर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक बजट (himachal budget 2022) पेश किया है.
चमन कपूर ने कहा कि राज्य सरकार शहरी निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में चुनकर आए जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रख रही है. मौजूदा सरकार ने ही पहले भी जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की थी और अब एक बार फिर से बजट में बढ़ोतरी का ऐलान करके, इस वर्ग को राहत दी है. सीएम जयराम ठाकुर (chaman kapoor on cm jairam) एक सरल और मृदुभाषी मुख्यमंत्री हैं और उनकी कार्यशैली से आज समाज के हर वर्ग को राहत मिली है.
चमन कपूर ने कहा कि सरकार ने अपने वार्षिक बजट में कोई भी नया टैक्स ना लगाकर जनता को सबसे बड़ी राहत दी है. गृहणियों की सुविधा (himachal grihini suvidha yojana) के लिए मुफ्त सिलेंडरों की संख्या बढ़ाई गई है. 60 वर्ष के बाद सभी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी और पर्यटन विकास को लेकर सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है. सरकार के इस बजट से प्रदेश में पर्यटन विकास को नए पंख लगेंगे.
चमन कपूर ने बताया कि यूएलबी फेडरेशन ने कुछ समय पहले अपना एक मांग पत्र सरकार को सौंपा था, जिसमें कर्मचारियों की कमी को दूर करने और जनप्रतिनिधियों को डीडीओ पावर देने की मांग प्रमुखता से उठाई गई थी. सरकार इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है और जल्द ही यह मांगें पूरी होने वाली हैं. इस मौके पर यूएलबी फेडरेशन के महासचिव विरेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: चुनावी साल में चौकीदार से लेकर मेयर तक पर मेहरबानी, मिशन रिपीट के लिए सामाजिक सुरक्षा पर जोर