मंडी:सूबे में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मंडी सदर से संबंध रखने वाले कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा के द्वारा द्रंग विधानसभा से टिकट के लिए आवेदन पर द्रंग कांग्रेस के ही एक अन्य उम्मीदवार व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ट्रेनिंग कार्डिनेटर उदयानंद शर्मा ने सवाल (Udayanand Sharma demanded ticket from Darang) उठाए हैं.
शुक्रवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान द्रंग विधानसभा से कांग्रेस के टिकट का आवेदन करने वाले उदयानंद शर्मा ने कहा कि यदि आश्रय शर्मा कहते हैं कि द्रंग में उनका बगीचा है तो इस प्रकार की राजनीति नहीं चलेगी. ऐसे में आश्रय शर्मा किस लिहाज से द्रंग विधानसभा से टिकट की दावेदारी जता रहे हैं. द्रंग विधानसभा में 71 पंचायतें हैं, 132 पोलिंग बूथ हैं और करीब 80 मतदाता हैं. द्रंग से चुनाव लड़ने का पहला अधिकार यहीं के स्थानीय निवासियों का है.
वहीं, मंडी के द्रंग विधानसभा से टिकट आवेदकों में दो (congress Ticket Application from Darang) नाम और शामिल होने से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और द्रंग का आठ बार प्रतिनिधित्व कर चुक ठाकुर कौल सिंह पर पुछे गए सवाल के जवाब में उदयानंद शर्मा ने कहा कि कौल सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हीं के आशिर्वाद से वे आगे बढ़ेंगे नहीं तो टिकट न मिलने की सूरत में वे कांग्रेस के सिपाही हैं और पार्टी के साथ ही चलेंगे.