हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चैलचौक-जंजैहली मार्ग पर 227 ग्राम चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज - एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री

जिला के चैलचौक जंजैहली मार्ग पर ओएरी के पास नाके के दौरान बिलासपुर के 2 युवकों से 227 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टी एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.

two youths arrested with  charas on Chailchouk-Janjahli road mandi
two youths arrested with charas on Chailchouk-Janjahli road mandi

By

Published : Dec 26, 2020, 2:22 PM IST

मंडी :प्रदेश में चरस तस्करों को पकड़ने में पुलिस विभाग अहम भूमिका निभा रहा है. वहीं, पुलिस मंडी जिला में अभी तक सैकड़ों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है. ताजा मामले में पुलिस ने जिला के चैलचौक जंजैहली मार्ग पर ओएरी के पास नाके के दौरान बिलासपुर के 2 युवकों से 227 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार गोहर पुलिस ने ओएरी गांव के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान जंजैहली की तरफ से बाइक पर दो युवक आए.पुलिस ने जब दोनों युवकों को तलाशी के लिए रोका तो उनके दोनों के पास 227 ग्राम चरस बरामद की गई.

227 ग्राम चरस बरामद

दोनों युवकों की पहचान पत्रिक चौहान (22) और वशिष्ठ (21) निवासी मोरसिघी घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. मामले की पुष्टी एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है. एसपी ने बताया कि ओएरी गांव के पास पुलिस ने नाका लगाया गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.

ये भी पढ़ेंःधागा कंपनी के यार्ड में लगी भयंकर आग, पूरा शहर हुआ धुआं-धुआं

ये भी पढ़ें-रोहड़ू में 9 घर जलकर राख, 13 परिवार ठंड के बीच हुए बेघर

ABOUT THE AUTHOR

...view details