हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी: स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की कार्रवाई, अलग-अलग मामलों में 98.4 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने गुरुवार की सुबह सुंदरनगर के पुंघ इलाके में नाके के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवकों से 62.9 ग्राम, 35.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. दिल्ली से मनाली आ रही बस में दोनों युवक सवार थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

two-youth-arrested-with-chitta-in-mandi-district
फोटो.

By

Published : Jul 29, 2021, 4:20 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में नशा तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में मंडी जिल पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे-21 पर सुंदरनगर के पुंघ में दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों से कुल 98.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (Special Investigation Unit) गुरुवार की सुबह चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे-21 (Chandigarh-Manali National Highway-21) पर सुंदरनगर के पुंघ में नाके पर मौजूद थी. इसी दौरान जब दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार मंडी के पधर के 26 वर्षीय युवक से 62.9 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

वीडियो.

वहीं, दूसरे मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की दिल्ली से मनाली आ रही बस में सवार मंडी के चैलचौक के 18 वर्षीय युवक को 35.5 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया. दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (Special Investigation Unit) ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों से कुल 98.4 ग्राम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: CID Narcotics Wing ने चरस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, 672 ग्राम नशे की खेप बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details