मंडी/धर्मपुर: जिला मंडी के बहरी पंचायत के रथौन गांव में पाइप के फटने से बह रहा तेज पानी जमीन के लिए भूस्खलन का कारण तो बन ही रहा था, लेकिन समय के साथ अब यह जानलेवा भी साबित हो रहा है. गांव में पाईप के फटने के कारण दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पाईपलाईन से पानी इतनी तेज बहाव से निकल रहा है कि निर्माणाधीन कोट-बहरी सडक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इतना ही नहीं, पानी के आवेग में पास बहती सक्रैनखड्ड भी पानी से लबालब भर गई. इसे लेकर लोगों ने भारी रोष जताया है.