मंडी:पधर थाना के तहत पुलिस चौकी कमांद की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. घोड़ा फार्म के समीप मंडी-कटौला मार्ग पर नाके के दौरान कार सवार दो व्यक्तियों को 506 ग्राम अफीम के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी मनोज कुमार आईओ पुलिस चौकी कमांद अपने सहयोगियों के साथ नाके पर तैनात थे. उसी दौरान मंडी से कुल्लू की ओर जा रही एक कार एचपी 33 बी-7212 को जब चेकिंग के लिए रोका तो वह पुलिस को देख कर घबरा गए.