हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में दो लोग 346 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

मंडी में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी की टीम ने शिल्ली लारजी सड़क पर नए पुल के पास नाकाबंदी की थी. इस दौरान लारजी से औट की तरफ आ रही एक टैक्सी को पूछताछ के लिए रोका गया. टीम ने टैक्सी सवार दो लोगों की तलाशी लेने पर डैशबोर्ड से 346 ग्राम चरस बरामद हुई.

charas cases mandi
चरस मामला मंडी

By

Published : Dec 26, 2019, 11:43 PM IST

मंडी: जिला मंडी में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी की टीम ने शिल्ही लारजी सड़क पर नए पुल के पास दो लोगों को 346 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को औट पुलिस थाने भेजा है.

जानकारी के अनुसार वीरवार शाम स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी की टीम ने शिल्ली लारजी सड़क पर नए पुल के पास नाकाबंदी की थी. इस दौरान लारजी से औट की तरफ आ रही एक टैक्सी को पूछताछ के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान टैक्सी के डैशबोर्ड से 346 ग्राम चरस बरामद हुई.

टीम ने दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद मामला आगामी कार्रवाई के लिए औट पुलिस थाना भेज दिया. पुलिस ने मामले में टैक्सी को भी कब्जे में ले लिया है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद फहीम मिर्जा(31) निवासी सिरमौर व मोहम्मद क्यूम (51) निवासी घुन्नू धार नाहन जिला सिरमौर के रूप में हुई है.

स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि 346 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा. बता दें कि स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी की टीम लगातार मंडी व कुल्लू जिला की सीमा पर चरस तस्करों पर निगरानी रखे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details