हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से दो की मौत, जिले में 39 पहुंचा मौत का आंकड़ा - corona cases in mandi

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दो लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. इन दो लोगों की मौत से प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 309 पहुंच गई है, जबकि प्रदेश में 21798 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

two people died in nerchowk medical collage due to corona
नेरचौक मेडिकल कॉलेज.

By

Published : Oct 31, 2020, 9:00 AM IST

Updated : Oct 31, 2020, 9:21 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. इसमें एक 66 वर्षीय व्यक्ति कुल्लू जिला दूसरा 52 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला का रहने वाला था.

सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा नहीं जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज में चौक में कोरोना संक्रमण के चलते 2 लोगों की मौत हो गई है. एक 66 वर्षीय कुल्लू जिला के भुंतर का रहने वाला था और दूसरा 52 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला के पुरानी मंडी का रहने वाला था.

उन्होंने कहा कि दोनों संक्रमितों को 30 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती किया गया था. दोनों संक्रमित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे और इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण के चलते 39 लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है.

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े फ‍िर से तेजी आने लगी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21798 हो गया है. संक्रमितो में लगातार इजाफा होता जा रहा है प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2891 एक्टिव मामले हैं, जबकि 18571 मरीज स्‍वस्‍थ हो कर घर मौत चुके हैं. प्रदेश में अभी तक 309 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details