मंडी : प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में मेडिकल कालेज में बुधवार सुबह दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों ही मृतक मंडी जिला के रहने वाले थे. मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने मामले की पुष्टि की है.
मेडिकल कॉलेज नेरचौक में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत - मंडी कोरोना न्यूज
मेडिकल कालेज में बुधवार सुबह दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों ही मृतक मंडी जिला के रहने वाले थे. मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने मामले की पुष्टि की है.
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार सुबह कोरोना के चलते मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 2 लोगों की मौत हुई है. एक मंडी शहर का तो दूसरा सरकाघाट क्षेत्र का रहने वाला था. उन्होंने कहा की सरकाघाट के सदानी निवासी 89 वर्षीय बुजुर्ग को 20 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. जिसकी सुबह 3 बजे कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई.
वहीं, दूसरा 58 वर्षीय व्यक्ति मंडी शहर के टारना रोड का रहने वाला था. उन्होंने कहा कि टारना रोड के रहने वाले व्यक्ति को मंगलवार देर रात जोनल अस्पताल मंडी से मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाया गया था. यहां पर कुछ ही देर में व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, जिला में कोरोना से में मौत का आंकड़ा 36 हो गया है.