हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना से 2 और लोगों ने गंवाई जान, मौत का आंकड़ा पहुंचा 267 - सीएमओ मंडी

प्रदेश में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई है. पहली मौत मेडिकल कॉलेज नेरचौक में हुई है, जबकि दूसरी मौत बिलासपुर जिला अस्पताल में हुई है. यहां आइसोलेन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 20, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 1:13 PM IST

मंडी: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना से मौत के मामलों में भी बढ़ोतरी होती जा रही है. हिमाचल में कोरोना से दो और लोगों की मौत हुई है. पहली मौत मेडिकल कॉलेज नेरचौक में हुई है. बिलासपुर डियारा सेक्टर की 65 वर्षीय महिला की मौत इलाज के दौरान नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हुई है.

महिला को इलाज के लिए 18 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार रात करीब 11.30 बजे महिला की मौत हो गई. सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने मौत की पुष्टि की है.

वहीं, कोरोना से दूसरी मौत बिलासपुर जिला अस्पताल में हुई है. यहां आइसोलेन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. मृतक मधुमेह रोग से भी पीड़ित था. शख्स ओयल गांव का रहने वाला था. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना से 267 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details