हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 77

सीएमओ ने बताया कि जोगिंद्रनगर में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. उन्होंने कहा कि एक मामला पधर के गांव सुधार से 32 वर्षीय और दूसरा लड़भड़ोल से 47 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Two more corona positive cases in mandi
कोरोना पॉजिटिव मामले

By

Published : Jul 27, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 11:08 PM IST

मंडीःप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, जिला में भी कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. हाल ही में मंडी कोरोना पॉजिटिव के दो और मामले सामने आए हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने की.

सीएमओ ने बताया कि जोगिंद्रनगर में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. उन्होंने कहा कि एक मामला पधर के गांव सुधार से 32 वर्षीय और दूसरा लड़भड़ोल से 47 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

आप को बता दें कि जिला में अभी तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 121 पहुंच गया है, जिसमें से 77 मामले एक्टिव हैं और 41 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, जिला में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:शिमला में राजभवन के बाहर कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

Last Updated : Jul 27, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details