मंडीः जिला में दो युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों युवक हाल ही में मुंबई व मध्य प्रदेश से मंडी जिला पहुंचे थे, जिन्हें जोगिंद्रनगर में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. दोनों ही लोग जोगिंद्रनगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सीएमओ मंडी डॉक्टर जीवानंद चौहान ने दोनों लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि मुंबई से ट्रेन के माध्यम से लौटे एक युवक का सैंपल पहले भी लिया गया था. जोकि नेगेटिव आया था, लेकिन अब दोबारा सैंपल जांच में पॉजिटिव पाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के इंदौर से लौटा युवक अन्य दो लोगों के साथ प्राइवेट टैक्सी में वापस मंडी जिला पहुंचा है. 21 मई को यह युवक टैक्सी में इंदौर से चले और 22 रात को संधोल पहुंचे और 23 मई को जोगिंद्रनगर में क्वारंटाइन हुए. यहां सैंपल लेने के बाद जांच में जोगिंद्रनगर के हराबाग क्षेत्र से संबंध रखने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.