मंडी: पीओ सेल टीम ने मंडी और सुंदरनगर न्यायालय में विचाराधीन दो सड़क दुर्घटना मामलों में भगौड़े चल रहे दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पहले मामले में पीओ सेल ने आरोपी अंगरेज सिंह को अमृतसर के जसपाल नगर और दूसरे आरोपी जगजीत सिंह को फिरोजपुर के जीरा की मोटर मार्केट से हिरासत में लिया है.
आरोपी अंगरेज सिंह पर वर्ष 2008 में मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार आरोपी अंगरेज सिंह निवासी जिला अमृतसर पंजाब पर वर्ष 2008 में भारतीय दंड संहिता की धारा 279,337,304-ए और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धारा 187 में वाहन दुर्घटना का मामला सुंदरनगर पुलिस थाना में दर्ज हुआ था. यह मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. साल 2019 में न्यायालय ने आरोपी को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था.
साल 2018 में जगजीत सिंह उदघोषित आरोपी घोषित