हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PO सेल मंडी ने सड़क दुर्घटना में 2 उदघोषित आरोपियों को किया गिरफ्तार, जांच जारी - शालिनी अग्निहोत्री

पीओ सेल टीम ने मंडी और सुंदरनगर न्यायालय में विचाराधीन दो सड़क दुर्घटना मामलों में भगौड़े चल रहे दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पीओ सेल टीम ने कार्रवाई के लिए आरोपीयों को संबंधित पुलिस थाना के हवाले कर दिया है.

PO Cell Mandi
पीओ सेल मंडी

By

Published : Feb 2, 2021, 3:36 PM IST

मंडी: पीओ सेल टीम ने मंडी और सुंदरनगर न्यायालय में विचाराधीन दो सड़क दुर्घटना मामलों में भगौड़े चल रहे दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पहले मामले में पीओ सेल ने आरोपी अंगरेज सिंह को अमृतसर के जसपाल नगर और दूसरे आरोपी जगजीत सिंह को फिरोजपुर के जीरा की मोटर मार्केट से हिरासत में लिया है.

आरोपी अंगरेज सिंह पर वर्ष 2008 में मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार आरोपी अंगरेज सिंह निवासी जिला अमृतसर पंजाब पर वर्ष 2008 में भारतीय दंड संहिता की धारा 279,337,304-ए और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धारा 187 में वाहन दुर्घटना का मामला सुंदरनगर पुलिस थाना में दर्ज हुआ था. यह मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. साल 2019 में न्यायालय ने आरोपी को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था.

साल 2018 में जगजीत सिंह उदघोषित आरोपी घोषित

वहीं, दूसरे मामले में आरोपी जगजीत सिंह निवासी जिला अमृतसर के खिलाफ वर्ष 2005 में 279,337 व 304-ए के तहत सदर पुलिस थाना मंडी में मामला दर्ज हुआ था. मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 मंडी में विचाराधीन था और न्यायालय ने आरोपी को 2018 में उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इनका कोई पता नहीं चल रहा था.

पीओ सेल ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पीओ सेल टीम को आरोपीयों के उनके ठिकानों पर मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम ने उसे धर दबोच लिया. पीओ सेल टीम ने कार्रवाई के लिए आरोपीयों को संबंधित पुलिस थाना के हवाले कर दिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में केंद्र ने पेश किया बेहतरीन बजट, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ बड़ा कदमः CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details