हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी के लेदा में तूफान ने मचाया कोहराम, पशु चिकित्सालय के 2 कर्मचारी सहित 4 घायल

जिला के लेदा के पशु चिकित्सालय में वीरवार शाम तेज तूफान आने से अस्पताल के दो कर्मचारियों सहित 4 लोग घायल हो गए. अचानक हवा के तेज झोंके के साथ ईंटों के बनी चारदीवारी के ऊपर डाली गई टीन की छत भी उड़ गई. टीन की छत के साथ अस्पताल का एक कर्मचारी भी उड़ कर सड़क में लगभग 20 फीट नीचे आ गिरा. इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं.

Two employees injured in veterinary hospital due to storm in Leda, Mandi
मंडी के लेदा में तूफान

By

Published : May 28, 2020, 8:34 PM IST

सुंदरनगरः मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 28 मई से दो जून तक बारिश और तूफान का अनुमान जताया गया था. इसी कड़ी में मंडी जिला के उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत लेदा के पशु चिकित्सालय में वीरवार शाम तेज तूफान देखने को मिला. इस कारण पशु चिकित्सालय में हादसा होने से अस्पताल के दो कर्मचारियों सहित 4 लोग घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सालय लेदा में कठयाहूं पंचायत निवासी सुभाष कुमार व उनकी पत्नी कमला देवी अपनी गाय को लेकर जांच करवाने गए थे. इसी दौरान जब अस्पताल के दो कर्मचारी गाय का इलाज कर रहे थे, तभी अचानक हवा के तेज झोंके के साथ ईंटों के बनी चारदीवारी के ऊपर डाली गई टीन की छत भी उड़ गई. इस कारण वहां खड़े सुभाष कुमार और उनकी पत्नी कमला देवी सहित अस्पताल के कर्ममचारी विजय राणा के ऊपर ईंटे गिरने से बुरी तरह घायल हो गए.

वहां पर मौजूद अस्पताल का ही एक और कर्मचारी महेंद्र कुमार भी टीन की छत के साथ उड़ कर सड़क में लगभग 20 फीट नीचे गिर गया. इससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद दोनों घायलों को उनके परिजन अपनी निजी गाड़ी से सुंदरनगर अस्पताल ले गए और पशु चिकित्सालय के दोनों कर्मचारियों को प्रारंभिक उपचार के लिए पीएचसी लेदा ले जाया गया. जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

गनीमत यह रही कि हादसे के समय सड़क पर मौके से कोई गाड़ी या पैदल व्यक्ति आ जा नहीं रहा था, जिससे अधिक जान व माल का नुकसान हो सकता था. वहीं, मामले की जानकारी देते हुए पीएचसी लेदा में तैनात डॉक्टर नवीन परमार ने कहा कि अस्पताल में दो घायल कर्मचारी लाए गए थे. इनमें से एक व्यक्ति को प्रारंभिक उपचार दिया गया है और दूसरे व्यक्ति को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःहमीरपुर प्रशासन की बड़ी लापरवाही, रिपोर्ट आने से पहले ही घर भेज दिए कोरोना संक्रमित लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details