मंडी:श्रमिक कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश (Labor Welfare Board Himachal Pradesh) की ओर से मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति को मंडी जिले में मजदूरों के पंजीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसी कड़ी में शुक्रवार व शनिवार को मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के कार्यालय में दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया. 2 दिनों तक चली इस कार्यशाला में मंडी जिला के विभिन्न विकास खंडों के करीब 40 रिसोर्स पर्सन ने भाग लिया. कार्यशाला के दूसरे दिन भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की कार्यकारी अध्यक्ष लता ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
इस अवसर पर जिला श्रम अधिकारी प्यार चंद (Master Trainers workshop Mandi) साहू ने दो सत्रों में मजदूरों के पंजीकरण और पंजीकरण के बाद मिलने वाली सुविधाओं के बारे में मास्टर ट्रेनर्स स्रोत व्यक्तियों को विशेष जानकारी दी. मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के संयोजक एनआर ठाकुर ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को कामगारों को श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है.