मंडीःजिला मंडी के जोगिंद्रनगर में लडभड़ोल में बाबड़ी से पानी भरने गए दो दलित समुदाय के लोगों के साथ गांव के कुछ लोगों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पानी से भरे बर्तनों में गोबर डाल कर दलितों पर ही उडे़ल दिया गया.
मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया. इसके बाद दोनों दलितों के घर में घुसकर भी मारपीट की गई. पुलिस ने धारा 452, 323, 506 और एसीएसटी एक्ट और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .
जानकारी के अनुसार लडभड़ोल इलाका के रोपड़ू गांव के पीड़ित ने पुलिस में शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि जब वह शुक्रवार सुबह अपने बड़े भाई के साथ बावड़ी पर पानी भरने गया था. पानी भरने के दौरान वहां गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें पानी भरने से रोका. इसके साथ ही पानी से भरे बर्तन में महिला ने गोबर डाल कर उनके उपर उड़ेल दिया. बीच-बचाव में जब उनकी भाभी वहां आई तो उसे भी अपशब्द कहे गए.