हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बावड़ी से पानी भर रहे दलितों के बर्तनों में भरा गोबर, घर में घुस कर मारपीट - मारपीट करते हुए जाति सूचक

जिला मंडी के जोगिंद्रनगर के लडभड़ोल के गांव रोपड़ू से पुलिस को बावड़ी से पानी भरने गए दलित समुदायों के लोगों से मारपीट किए जाने की शिकायत मिली है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पानी से भरे बर्तनों में गोबर डाल कर दलितों पर ही उडे़ल दिया गया. पुलिस थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा‌ कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है.

two dalts Beaten in mandi
two dalts Beaten in mandi

By

Published : Jun 12, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 8:09 PM IST

मंडीःजिला मंडी के जोगिंद्रनगर में लडभड़ोल में बाबड़ी से पानी भरने गए दो दलित समुदाय के लोगों के साथ गांव के कुछ लोगों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पानी से भरे बर्तनों में गोबर डाल कर दलितों पर ही उडे़ल दिया गया.

मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया. इसके बाद दोनों दलितों के घर में घुसकर भी मारपीट की गई. पुलिस ने धारा 452, 323, 506 और एसीएसटी एक्ट और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .

जानकारी के अनुसार लडभड़ोल इलाका के रोपड़ू गांव के पीड़ित ने पुलिस में शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि जब वह शुक्रवार सुबह अपने बड़े भाई के साथ बावड़ी पर पानी भरने गया था. पानी भरने के दौरान वहां गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें पानी भरने से रोका. इसके साथ ही पानी से भरे बर्तन में महिला ने गोबर डाल कर उनके उपर उड़ेल दिया. बीच-बचाव में जब उनकी भाभी वहां आई तो उसे भी अपशब्द कहे गए.

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह बर्तन लेकर घर लौट गए तो आरोपियों ने उनके घर में घुस कर दोबारा मारपीट करते हुए उन्हें जाति सूचक शब्द कह कर प्रताड़ित किया. पुलिस थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा‌ कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के जन्मदिन पर सीएम जयराम ने दी बधाई

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में कोरोना के 2 नए मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 85

Last Updated : Jun 12, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details