हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Truck overturned in Karsog: शिमला मुख्य मार्ग में पलटा ट्रक, यातायात बाधित होने से यात्रियों उठानी पड़ी मुश्किलें

मंगलवार को घनसाली नाला में खाद से भरा ट्रक पहाड़ी की तरफ पलट गया. शिमला से करसोग की तरफ खाद लेकर आ रहा यह ट्रक सुबह 9 बजे पलट गया, लेकिन (Truck overturned in Karsog) हैरानी की बात है की देर शाम तक इसको हटाया नहीं गया था और न ही ट्रक पलटने की सूचना पुलिस को दी गई. जिस वजह से यहां यातायात अवरुद्ध हो गया.

Truck overturned in Karsog
शिमला मुख्य मार्ग में पलटा ट्रक

By

Published : May 24, 2022, 10:52 PM IST

करसोग:शिमला मुख्य मार्ग पर लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां मंगलवार को घनसाली नाला में खाद से भरा ट्रक पहाड़ी की तरफ पलट गया. शिमला से करसोग की तरफ खाद लेकर आ रहा यह ट्रक सुबह 9 बजे पलट गया, लेकिन हैरानी की बात है (Truck overturned in Karsog) की देर शाम तक इसको हटाया नहीं गया था और न ही ट्रक पलटने की सूचना पुलिस को दी गई. जिस वजह से यहां यातायात अवरुद्ध हो गया.

यहां सड़क के दोनों ओर वाहन फंसने से लोगों (Truck overturned in Karsog) को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि इस दौरान मुश्किल से छोटे वाहनों को तो निकाला जा रहा था, लेकिन बड़े वाहन बीच में फंसे रहे. काफी देर तक ट्रक न हटने के बाद करसोग से शिमला और मंडी की ओर आने-जाने वाली बसों को स्थानांतरित करना पड़ा. जिससे यात्रियों को बहुत मुश्किल उठानी पड़ी. यही नहीं इस वजह से बसें भी गंतव्य तक देरी से पहुंची.

क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम करसोग पीयूष शर्मा का कहना है कि करसोग-शिमला सड़क मार्ग पर घनसाली नाला के पास एक ट्रक पलट गया, जिसे देर शाम तक नहीं हटाया गया था, इस कारण बसों की आवाजाही नहीं हो सकी. यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए उक्त स्थान पर बसों की अदला-बदली की गई. वहीं, डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर का कहना है कि पुलिस को इस बारे में पहले कोई सूचना नहीं दी गई. जैसे ही जानकारी मिली पुलिस को ट्रैफिक खोलने के लिए मौके पर भेजा गया.

ये भी पढ़ें:Taxi Driver Dies in Dalhousie: हरियाणा के टैक्सी ड्राइवर की डलहौजी में मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details