सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित भवाना पुल पर सरेआम एक ट्रक चालक की पिटाई करने का मामला सामने आया है. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगों में असुरक्षा का माहौल पनप गया है.
जानकारी के अनुसार एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक ट्रक नंबर एचपी-11बी-3065 के चालक की कुछ स्थानीय लोगों ने सरेआम धुनाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक ने अत्यधिक शराब का सेवन के कारण नशे में धुत था और ट्रक पर से नियंत्रण हटने के कारण अनियंत्रित होकर साथ बनी नाली में घुस गया. गनीमत यह रही कि ट्रक पलटा नहीं वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इसके उपरांत ट्रक चालक को नशे की हालत देखकर ट्रक से खींचकर सरेआम धुनाई कर डाली. घटना के बाद चालक व परिचालक घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हो गए.
ये भी पढ़ें: आग की चपेट में आये भेड़ फार्म के दो शेड, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बचा ली गई लाखों की संपत्ति