मंडी/नाहन/ऊना: vijay diwas 16 december: भारत-पाक युद्ध का 50वां विजय दिवस समारोह (Swarnim Vijay Diwas 2021) पूर्व सैनिक लीग द्वारा शहर के संकन गार्डन में स्थित युद्ध स्मारक में मनाया गया. इस मौके पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर पूर्व सैनिकों व वीर नारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर 1971 भारत-पाक युद्ध में शहादत का जाम पीकर सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस मौके पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने शहीदों को श्रद्धांजलि (Vijay Diwas 2021) देते हुए कहा कि यह युद्ध 3 दिसंबर से 16 दिसंबर 1971 तक चला था. 14 दिन के इस युद्ध में भारतीय सेना पूर्ण तैयारी व प्लानिंग के साथ उतरी थी. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से पूर्वी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल जेएफआर जैकव की इस युद्ध में बहुत बड़ी भूमिका रही थी.
मेजर जनरल जैकव ने पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियांजी को हथियार डालने पर मजबूर कर 16 दिसंबर 1971 को पूर्वी पाकिस्तान को आजाद करवाया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है. गौरतलब है कि इस युद्ध में देश के 3843 शूरवीरों ने शहादत का जाम पिया था और 9851 सैनिक घायल हुए थे. प्रदेश के 190 सैनिकों ने इस युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी है, जिनमें मंडी जिला के 21 शूरवीर शामिल थे.
इस युद्ध में सेना की पूर्वी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने पाकिस्तान के (1971 India Pakistan War) लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियांजी ने लगभग 93 हजार सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण किया था. उसी दिन से हर वर्ष 16 दिसंबर को भारत-पाक युद्ध विजय दिवस (Vijay Diwas Celebrated in Himachal) के रूप में मनाया जाता है. संकन गार्डन में इस मौके पर शहीदों के परिजन, पूर्व सैनिक लीग, हिमाचल वूमन डिफेंस वेलफेयर एसोसिएशन व दर्जनों पूर्व सैनिक मौजूद रहे.