हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

vijay diwas 16 december: हिमाचल प्रदेश में भारत-पाक युद्ध के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने लिया भाग - Swarnim Vijay Diwas program hp

Swarnim Vijay Diwas 2021: भारत-पाक युद्ध का 50वां विजय दिवस समारोह पूर्व सैनिक लीग द्वारा शहर के संकन गार्डन में स्थित युद्ध स्मारक में मनाया गया. इस मौके पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन (Vijay Diwas Celebrated in Himachal) के चौगान मैदान में भी पूर्व सैनिक संगठन द्वारा विजय दिवस (vijay diwas 16 december) पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके साथ ही पूर्व सैनिकों के संगठनों द्वारा वीरवार को (Swarnim Vijay Diwas program hp) ऊना जिला मुख्यालय के एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Vijay Diwas Celebrated in Himachal
फोटो.

By

Published : Dec 16, 2021, 3:29 PM IST

मंडी/नाहन/ऊना: vijay diwas 16 december: भारत-पाक युद्ध का 50वां विजय दिवस समारोह (Swarnim Vijay Diwas 2021) पूर्व सैनिक लीग द्वारा शहर के संकन गार्डन में स्थित युद्ध स्मारक में मनाया गया. इस मौके पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर पूर्व सैनिकों व वीर नारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर 1971 भारत-पाक युद्ध में शहादत का जाम पीकर सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इस मौके पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने शहीदों को श्रद्धांजलि (Vijay Diwas 2021) देते हुए कहा कि यह युद्ध 3 दिसंबर से 16 दिसंबर 1971 तक चला था. 14 दिन के इस युद्ध में भारतीय सेना पूर्ण तैयारी व प्लानिंग के साथ उतरी थी. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से पूर्वी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल जेएफआर जैकव की इस युद्ध में बहुत बड़ी भूमिका रही थी.

वीडियो.

मेजर जनरल जैकव ने पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियांजी को हथियार डालने पर मजबूर कर 16 दिसंबर 1971 को पूर्वी पाकिस्तान को आजाद करवाया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है. गौरतलब है कि इस युद्ध में देश के 3843 शूरवीरों ने शहादत का जाम पिया था और 9851 सैनिक घायल हुए थे. प्रदेश के 190 सैनिकों ने इस युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी है, जिनमें मंडी जिला के 21 शूरवीर शामिल थे.

इस युद्ध में सेना की पूर्वी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने पाकिस्तान के (1971 India Pakistan War) लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियांजी ने लगभग 93 हजार सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण किया था. उसी दिन से हर वर्ष 16 दिसंबर को भारत-पाक युद्ध विजय दिवस (Vijay Diwas Celebrated in Himachal) के रूप में मनाया जाता है. संकन गार्डन में इस मौके पर शहीदों के परिजन, पूर्व सैनिक लीग, हिमाचल वूमन डिफेंस वेलफेयर एसोसिएशन व दर्जनों पूर्व सैनिक मौजूद रहे.

वहीं, इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन (1971 India Pakistan War) के चौगान मैदान में भी पूर्व सैनिक संगठन द्वारा विजय दिवस (Swarnim Vijay Diwas program hp) पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान विनिमायक आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

वीडियो.

दरअसल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई. इस अवसर पर अपने कार्यकाल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया गया.

वहीं, पूर्व सैनिकों के संगठनों द्वारा वीरवार को ऊना जिला मुख्यालय के एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर वर्ष 1971 में भारत द्वारा पाकिस्तान पर हासिल की गई जीत को याद करते हुए इस विजय को भारत के लिए गौरवान्वित करने वाला करार दिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और पूर्व सैन्य अधिकारी शहीद स्मारक पहुंचे थे.

फोटो.

पूर्व सैनिक राजेंद्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में नेताओं की गैर मौजूदगी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों ने हाल ही में दुर्घटना में शहीद हुए भारत के सीडीएस बिपिन रावत और अन्य वीर सैन्य अधिकारियों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि वर्ष 1971 में भारत की वीर सेना ने पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर किया था और यही क्षण भारत के लिए सदैव गौरवमई रहेगा.

ये भी पढ़ें-Swarnim Vijay Diwas: विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ, सीएम जयराम ने शहीदों को किया नमन

ABOUT THE AUTHOR

...view details