हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि, लगे चीन मुर्दाबाद के नारे - सुंदरनगर

गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को जीव मात्र कल्याण परिवार संस्था और राम हनुमान सेवा समिति महादेव ने दीपक और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धाजंलि दी. सुंदरनगर में स्वयं सेवी संस्थाओ ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी.

Voluntary organizations paid tribute to the martyred soldiers in Galvan valley in Sundernagar
सुंदरनगर में स्वयं सेवी संस्था

By

Published : Jun 21, 2020, 12:50 PM IST

सुंदरनगरःउपमंडल की जीव मात्र कल्याण परिवार संस्था और राम हनुमान सेवा समिति महादेव ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में देश के 20 सैनिकों की शहादत पर दीपक और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धाजंलि दी. इस आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान लोगों ने चीन मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जीव कल्याण मात्र परिवार संस्था के अध्यक्ष सूरज सेन ने कहा कि चीन के सामान का पूरी तरह से बहिष्कार करना होगा और अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करना होगा. यही हमारी शहीद जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

श्री राम हनुमान सेवा समिति के सचिव चमन ठाकुर, चौक पंचायत के उपप्रधान प्रभु दयाल, क्रांति युवक मंडल के जितेश ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि जल्द से शहीद राजेश चौहान चौक के नाम पर शहीद स्मारक का निर्माण करवाया जाए. उन्होंने कहा कि 21 वर्ष बीत जाने के बाद भी कारगिल युद्ध में शहीद हुए नरेश कुमार और शहीद राजेश चौहान के स्मारक नहीं बने हैं. ये सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है.

इस मौके पर मौजूद सभी स्वयं सेवी संस्थाओं, हिंदू जागरण मंच हिमाचल प्रांत, हिमाचल नई उम्मीद दोनों पंचायतों के ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से जल्द शहीद राजेश चौहान व शहीद नरेश कुमार की स्मारक का निर्माण करवाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मांग को पूरा नहीं किया गया तो इसके खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा .

ये भी पढ़ें :आज है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जानें इसका इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details