हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस स्मृति दिवस: मंडी में शहीद जवानों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि - Police Line Mandi

पुलिस लाइन मंडी में देश सेवा में बलिदान हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया. बता दें कि जनवरी 1960 में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों का वार्षिक सम्मेलन हुआ था. इस सम्मेलन में लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों और हर वर्ष ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया था. तब से यह दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है और देश की रक्षा में शहीद हुए पुलिस जवानों को याद किया जाता है.

police samriti divas
फोटो.

By

Published : Oct 21, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 11:32 AM IST

मंडी: 21 अक्टूबर यानी पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पूरे भारतवर्ष में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद किया जा रहा है. पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस लाइन मंडी में देश सेवा में बलिदान हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री, सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक चहल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश कुमार, परेड कमांडर, उप निरीक्षक लेखराज सहित 120 के करीब पुलिस कर्मियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस पूरे भारत में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है. उन्होंने कहा कि 1 वर्ष के अंतराल में पूरे देश शहीद हुए उन सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि गई. जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने की आहुति दे दी, जिनमें हिमाचल के 4 जवान भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने बेहतर कार्य किया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.

वीडियो.

गौरतलब है कि देश में सुरक्षा बलों के साथ साथ पुलिस कर्मियों के शौर्य और बलिदान का इतिहास भी किसी से कम नहीं है. साल 1959 में पुलिसकर्मी चीनी सैनिकों की गोलियां सीने पर खाकर शहीद हुए थे. जनवरी 1960 में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों का वार्षिक सम्मेलन हुआ था.

फोटो.

इस सम्मेलन में लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों और हर वर्ष ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया था. तब से यह दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है और देश की रक्षा में शहीद हुए पुलिस जवानों को याद किया जाता है.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर में फूड सेफ्टी विभाग ने लगाया नाका,दूध और दही के सैंपल लिए

Last Updated : Oct 21, 2021, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details