हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता सेनानी हिरदा राम की 137वीं जयंती, ताम्रपत्र से सम्मानित करने की उठी मांग - Kalapani ki Saza

मंडी में महान स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदा राम (freedom fighter Hirda Ram) की 137वीं जयंती पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर वासियों ने इंदिरा मार्किट की छत पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि (Hirda ram birth anniversary) दी. इस दौरान भाई हिरदा राम के पौत्र शमशेर मिन्हास ने अपने दादा के योगदान को देखते हुए उन्हें ताम्रपत्र या अन्य बड़े सम्मान से सम्मानित किया जाना की मांग उठाई.

birth Anniversary of freedom fighter Hirda Ram
स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदा राम

By

Published : Nov 28, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 7:34 PM IST

मंडी:मंडी में महान स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदा राम की 137वीं जयंती पर रविवार को एक कार्यक्रम का (freedom fighter Hirda Ram) आयोजन किया गया. शहर वासियों ने इंदिरा मार्किट की छत पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में नगर निगम मंडी (Mandi Municipal Corporation) की मेयर दीपाली जसवाल विशेष रूप से मौजूद रही. वहीं शहर के वरिष्ठ लोगों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर भाई हिरदा राम के योगदान को याद किया.

इस मौके पर नगर निगम मेयर दीपाली जसवाल ने कहा कि भाई हिरदा राम ने आजादी के लिए जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. इसलिए उन्हें ताम्रपत्र जैसे सम्मान से भी सम्मानित किया जाना (Tamrapatra Should given to Hirda Ram) चाहिए. वहीं, राजपूत सभा मंडी के (Rajput Sabha Mandi) प्रधान इंद्र सिंह ठाकुर ने भी अपनी संस्था की तरफ से ताम्रपत्र जैसा सम्मान दिए जाने की गुहार लगाई.

वीडियो.
वहीं, भाई हिरदा राम के पौत्र शमशेर मिन्हास (Hirda Ram grandson Shamsher Minhas) ने अपने दादा द्वारा दिए गए योगदानों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि लाहौर असेम्बली (Lahore Assembly Pakistasn) पर भाई हिरदा राम बम्ब फेंकने वाले थे, लेकिन अंग्रेजों को इस योजना का पहले ही पता चल गया था. जिस कारण भाई हिरदा राम को गिरफ्तार करके उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई. लेकिन बाद में यह सजा आजीवन कारावास में बदली गई और कालेपानी में उन्होंने वीर सावरकर (Veer Savarkar in Kalapani) के साथ यह सजा काटी.

पौत्र शमशेर मिन्हास ने कहा कि (Kalapani ki Saza) आज वीर सावरकर को ताम्रपत्र का सम्मान दिया गया है, ऐसे में भाई हिरदा राम को भी ताम्रपत्र या अन्य बड़े सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Earthquake in himachal: हिमाचल में फिर कांपी धरती, जिला मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए

Last Updated : Nov 28, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details