मंडी:मंडी में महान स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदा राम की 137वीं जयंती पर रविवार को एक कार्यक्रम का (freedom fighter Hirda Ram) आयोजन किया गया. शहर वासियों ने इंदिरा मार्किट की छत पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में नगर निगम मंडी (Mandi Municipal Corporation) की मेयर दीपाली जसवाल विशेष रूप से मौजूद रही. वहीं शहर के वरिष्ठ लोगों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर भाई हिरदा राम के योगदान को याद किया.
इस मौके पर नगर निगम मेयर दीपाली जसवाल ने कहा कि भाई हिरदा राम ने आजादी के लिए जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. इसलिए उन्हें ताम्रपत्र जैसे सम्मान से भी सम्मानित किया जाना (Tamrapatra Should given to Hirda Ram) चाहिए. वहीं, राजपूत सभा मंडी के (Rajput Sabha Mandi) प्रधान इंद्र सिंह ठाकुर ने भी अपनी संस्था की तरफ से ताम्रपत्र जैसा सम्मान दिए जाने की गुहार लगाई.