मंडी:मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान (Paddal Ground Mandi) में शनिवार को (Para Sports Association) पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन व हिमालयन दिव्यांग जन समिति द्वारा (Himalayan Divyang Jan Samiti) विशेष बच्चों के लिए ट्रायल दौड़ प्रतियोगिता का ट्रायल का आयोजन किया गया. इस ट्रायल प्रतियोगिता का (Trial Race Competition) शुभारंभ एसडीएम मंडी रितिका जिंदल (SDM Mandi) ने किया. ट्रायल में सुंदरनगर (Sundernagar Mandi) व सहयोग स्कूल के लगभग 100 के करीब विशेष बच्चों ने भाग लिया.
ट्रायल के दौरान 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष बच्चों (Divyang children) ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. दौड़ प्रतियोगिता ट्रायल के पहले राउंड में सहयोग स्कूल के अनुपम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे राउंड में प्रियांशु ने पहला स्थान हासिल किया. विजेता प्रतिभागियों को एसडीएम मंडी रितिका जिंदल (SDM Mandi Ritika Jindal) द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित (Awarded) भी किया गया.