सुंदरनगरःप्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोरोना संकट के बीच 1 जून से परिवहन निगम की बस सेवा शुरू की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में बस स्टैंड में आरएम विनोद कुमार के दिशा निर्देशानुसार बसों को सेनिटाइज किया गया और तमाम ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार के दिशा निर्देशों की जानकारी मुहैया करवाई गई. सभी चालकों और परिचालकों को हैंड सेनिटाइजर के साथ मास्क वितरित किए गए.
आरएम विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदरनगर में सभी बसें सेनिटाइज कर दी गई हैं और सरकार के आदेशानुसार सभी चालकों व परिचालकों को हिदायतें दी गई है. सोमवार 1 जून से सुंदरनगर के 90 रूटों पर बसों को अपने-अपने निर्धारित रूटों पर चलाया जाएगा.