मंडी: हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग मंडी की ओर से बस अड्डे में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आरटीओ मंडी संजीत सिंह ने एचआरटीसी के मौजूद चालकों व सह चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी. साथ ही सड़क हादसों को कम करने के लिए कई टिप्स भी दिए.
इस अवसर पर बसों में ओवरलोडिंग न करने व गति पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने के बारे में चालकों को जागरूक किया गया. साथ ही चालकों को ट्रैफिक नियमों व सिग्नल का कहां और कैसे इस्तेमाल करना है, इस बारे में भी जानकारी साझा की गई.
सड़क सुरक्षा के बारे में दी गई जानकारी
आरटीओ मंडी संजीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष सड़क दुर्घटना में बहुत लोगों की जान चली जाती है, जिसे ही कम करने के लिए इस प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं. जहां पर आम लोगों के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी वाहन चालकों, मालिकों आदि को भी सड़क सुरक्षा के बारे में सभी प्रकार की जानकारी मुहैया करवाई जा रही है.