हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर: ट्रांसमिशन लाइन डालने का मामला, आगामी आदेशों तक रोका गया कार्य, विरोध जारी - सुंदरनगर में ग्रामीणों विरोध जारी

सुंदरनगर में ग्रामीणों के घरों के ऊपर से 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन डालने को लेकर जारी विवाद के दो दिन पूरे हो गए हैं. मामले में एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने मौके पर बिजली विभाग के ट्रांसमिशन विंग के आला अधिकारियों सहित हालात का जायजा भी लिया. टावर लाइन शोषित जागरुकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक रजनीश ठाकुर ने कहा कि प्रशासन जब तक प्रभावित गांव के ऊपर से डाली गई तारों को नहीं हटाता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

transmission line laying work stopped until further orders by administration
फोटो.

By

Published : Feb 21, 2021, 12:51 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 1:23 PM IST

मंडी: जिला के सुंदरनगर में ग्रामीणों के घरों के ऊपर से 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन डालने को लेकर जारी विवाद के दो दिन पूरे हो गए हैं. मामले में एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने मौके पर बिजली विभाग के ट्रांसमिशन विंग के आला अधिकारियों सहित हालात का जायजा भी लिया, लेकिन लारजी-कांगू ट्रांसमिशन लाइन डालने को लेकर प्रभावितों और विद्युत विभाग व प्रशासन के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है.

वहीं, मामले में पिछले 24 घंटों से टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट रजनीश शर्मा के नेतृत्व में संघर्षरत प्रभावितों का आंदोलन एसडीएम कार्यालय के प्रांगण में लगातार जारी है. हालांकि, प्रशासन और टावर लाइन ट्रांसमिशन के उच्च अधिकारियों और प्रभावितों साथ हुई बैठक में आगामी आदेशों तक कार्य रोकने को लेकर सहमति भी बनी. बावजूद इसके टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच ने इसे नकारते हुए साफ कर दिया है कि गांव में घरों के ऊपर से जा रही तारों को बिना हटाए उनका आंदोलन किसी भी रूप में खत्म नहीं होगा.

वीडियो.

अधिकारियों ने किया गांव का दौरा

बता दें कि शनिवार को एसडीएम राहुल चौहान, टावर लाइन ट्रांसमिशन हमीरपुर सर्कल के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार शर्मा और तहसीलदार सुंदरनगर हरीश शर्मा के साथ ही विद्युत विभाग के अन्य अधिकारियों ने प्रभावित डोडवां गांव का दौरा कर ग्रामीणों से बात की.

करीब दो घंटे की वार्ता के बाद एसडीएम कार्यालय में लोगों ने लगाई गई तारों को किसी अन्य स्थान पर बदलने और तारों के नीचे आने वाली भूमि में विभाग की ओर से निर्माण करने की अनुमति देने के लिए संबंधी विषयों पर चर्चा हुई.

तारों को बिछाने के कार्य पर रोक

इस दौरान निर्णय लिया गया कि जब तक उपरोक्त विषयों पर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से चर्चा कर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है, तब तक तारों को बिछाने के कार्य पर रोक लगाई जाएगी. विभागीय निर्णय के बाद ही इसको लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी

दूसरी ओर टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक रजनीश ठाकुर और संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने प्रशासन के इस प्रस्ताव को सीरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन जब तक प्रभावित गांव के ऊपर से डाली गई तारों को नहीं हटाता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने प्रशासन द्वारा जिस बैठक में प्रभावित ग्रामीणों उपस्थित होने के बारे में दर्शाया गया है वे बैठक में थे ही नहीं. इस बैठक में संदर्भ में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में ABVP ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

Last Updated : Feb 21, 2021, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details