हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग: सहकारी विकास संघ की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 50 सदस्यों ने लिया भाग - प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सहकारी विकास संघ सुंदरनगर की ओर से आयोजित ट्रेनिंग कैम्प में करसोग ब्लॉक के सहकारी सभाओं के 50 सदस्यों ने भाग लिया. शिविर में कोरोना काल में सहकारी सभाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई.

One day training camp of District Level Cooperative Development Association organized in Karsog
फोटो.

By

Published : Feb 25, 2021, 5:18 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 6:43 PM IST

करसोग:जिला स्तरीय सहकारी विकास संघ की ओर से वीरवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सहकारी सभाओं के सचिवों व पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

सहकारी विकास संघ सुंदरनगर की ओर से आयोजित इस ट्रेनिंग कैम्प में करसोग ब्लॉक के सहकारी सभाओं के 50 सदस्यों ने भाग लिया. शिविर में कोरोना काल में सहकारी सभाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके अतिरिक्त शिविर में सभा के सदस्यों को लेखा प्रणाली, डेविड, क्रेडिट, नए सदस्य बनने व बैंक के लेन और देन के बारे में बताया गया.

विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई

सहकारी बैंक की ओर से सदस्यों को विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई. इस शिविर में जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष शिवराम शर्मा, उपाध्यक्ष हुकुमचंद, बसंत सिंह सचिव, बृजलाल शर्मा, निदेशक जय सिंह व धर्म सिंह , भूपेन्द्र सिंह सचिव तहसील संघ करसोग आदि कई लोगों ने भाग लिया.

वीडियो

अब हर ब्लॉक में एक दिवसीय ट्रेनिंग

कोरोना काल को देखते हुए अब ब्लॉक स्तर पर सहकारी सभाओं की एक दिवसीय ट्रेनिंग होगी. पहले यही ट्रेनिंग 3 से 5 दिनों की भी होती थी, लेकिन कोरोना की वजह से अब ट्रेनिंग के दिनों को कम किया गया है. संघ का उद्देश्य सहकारिता को बढ़ावा देना और ट्रेनिंग शिविर लगाना है. कोई भी व्यक्ति इसमें 100 रुपये का अंशदान देकर सदस्य बन सकता है.

बैंक के लेन देन की जानकारी दी

जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष शिवराम शर्मा ने बताया कि करसोग में जिला स्तरीय सहकारी संघ की एक दिवसीय ट्रेनिंग हुई. जिसमें सदस्यों को लेखा, डेबिट-क्रेडिट सहित नए सदस्य बनाने व बैंक के लेन देन की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ेंः26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, आज सर्वदलीय बैठक

Last Updated : Feb 25, 2021, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details