करसोग: हिमाचल के जिला मंडी के करसोग में एक बार फिर आधे रास्ते में एचआरटीसी की बस हांफने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां वीरवार सुबह दूर दराज के क्षेत्र सेरी-शाहोट रूट पर कांडी के समीप बीच सड़क पर एचआरटीसी की बस खराब हो गई. जिस वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. यही नहीं आधे रास्ते में बस खड़ी होने से दो प्राइवेट बसें भी जाम में फंस गई. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
यही नहीं लोग अपनी मंजिल तक भी पहुंचने में (HRTC bus breakdown in Karsog) लेट हो गए. जिसके बाद करीब एक घंटे बाद सड़क से हटाकर खड़ा किया गया. ऐसे में जाम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली. यही नहीं एचआरटीसी बस खराब होने से सवारियों को प्राइवेट बस में सफर करना पड़ा. जिससे करसोग की ओर आ रही सवारियों को दोबारा किराया चुकाना पड़ा. जिससे लोगों का पैसा और समय दोनों बर्बाद हुआ.