सुंदरनगरःकिसान सयुंक्त मोर्चा की ओर से कृषि कानूनों के विरोध मेंमंगलवार को भारत बंद की आह्वान किया गया. इसी को लेकर विभिन्न राजनीतिक और अन्य संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है. वहीं, उपमंडल सुंदरनगर नें व्यापारियों ने काले पट्टी बांध कर किसानों की मांग का समर्थन किया, लेकिन उन्होंने अपनी दुकानें खुली रखीं.
व्यापारियों ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों के लिए जल्द ही कोई कदम उठाया जाए और किसानों की मांग को पूरा किया जाए. सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के संयोजक सुरेश कौशल ने कहा कि किसान पिछले लंबे समय से दिल्ली बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी मांगों को सरकार द्वारा नहीं माना जा रहा है जिसको लेकर किसानों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद करने की ऐलान किया गया था. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में व्यापारियों द्वारा बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर किसानो को समर्थन दिया गया है लेकिन उन्होंने कहा कि दुकानें बंद करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.