धर्मपुर: व्यापार मंडल धर्मपुर ने कोरोना से जंग में अहम भागीदारी निभा रहे पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. व्यापार मंडल प्रधान राजकुमार सोनी ने गुरुवार को नाके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया और उन्हें जूस भी पिलाया.
राजकुमार सोनी ने कहा कि पुलिस के जवान दिन रात ड्यूटी में तैनात रहकर हमारी रक्षा कर रहे हैं. हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी इनके लिए कुछ करें. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि कोरोना वॉरियर्स के लिए चाय पानी व खाने का प्रबंध अवश्य करें ताकि वह इस मुश्किल की घड़ी में और मुस्तैदी से अपनी डयूटी दे सकें.