मंडी: केन्द्रीय ट्रेड यूनियन व राष्ट्रीय फेडरेशन के संयुक्त आह्वान पर मंडी में सीटू, एटक, इंटक, बीईएफआई, एनजीआईईए व बीएसएनएलईयू ने संयुक्त रुप से सेरी मंच पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में यूनियन के सदस्यों ने पड्डल मैदान से शहर के सेरी मंच तक रैली निकाली.
प्रदर्शन में आंगनबाड़ी, मिड डे मील, रेहड़ी-फहड़ी, एचपीएमआरए, फोरलेन, आउटसोर्स वर्कर्स, सड़क एवं भवन निर्माण यूनियन, हिमाचल किसान सभा आदि संगठनों ने भाग लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ाने और मजदूर विरोधी कानून को लागू करने का आरोप लगाया लगाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार लगातार बाहरी निवेशकों के हाथों निजीकरण के कार्यों को बढ़ावा दे रही है.