सरकाघाट/मंडीःनगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सरकाघाट व्यापार मंडल ने ऑक्सीमीटर अभियान शुरू किया है. इसी अभियान के तहत रविवार को लाका टटीह वार्ड में भी यह अभियान चलाया जा रहा है.
इस मौके पर वार्ड में जाकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने ऑक्सीमीटर के जरिए दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. इस दौरान अधिकतर बुजुर्गों पर अधिक ध्यान दिया गया. वहीं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस वार्ड के लोगों को एन 95 मास्क भी बांटे, ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज बाबा, महासचिव संजय ठाकुर ने बताया कि हर रविवार को अगल-अगल वार्ड में जाकर ऑक्सीमीटर अभियान चलाया जाता है. क्योंकि कोरोना के समय में यह बहुत जरूरी है कि लोगों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी हो.