हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जाम की समस्या से जूझ रहे पर्यटक, इन रुटों पर शेड्यूल से 2 घंटे लेट HRTC की बस - एचआरटीसी बस

सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से करसोग, रामपुर, ऊपरी शिमला व किन्नौर में बस शेड्यूल से दो घंटा देरी से पहुंच रही हैं.

बस का इंतजार करते पर्यटक और यात्री.

By

Published : Jun 11, 2019, 6:12 AM IST

Updated : Jun 11, 2019, 11:52 AM IST

मंडी: भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पर्यटन स्थल का रुख कर रहे है, लेकिन भीड़ के आगे सरकारी इंतजाम फेल हो गए हैं. सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से करसोग, रामपुर, ऊपरी शिमला व किन्नौर में बस शेड्यूल से दो घंटा देरी से पहुंच रही हैं.

बता दें कि लक्कड़ बाजार से ढली तक लंबा जाम लगने से महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम की वजह से आईएसबीटी से लक्कड़ बाजार बस स्टैंड पहुंचने में बस 20 मिनट लेट हो रही है. वहीं, अगर बात करे लक्कड़ बाजार से रोहांडा बस चलने के टाइम की , तो1.45 मिनट का है, लेकिन ये बस 2.10 मिनट पर पहुंचती है. इसी तरह लक्कड़ बाजार से धारकाण्डलु का समय 2.10 मिनट का है, लेकिन ये बस भी 2. 30 मिनट पर बस स्टैंड पहुंचती है.

बस का इंतजार करते पर्यटक और यात्री.

ये भी पढ़ें:खाली मंत्री पदों पर अटकलें तेज, इसलिए CM के गृहजिला मंडी से बन सकता है एक और मंत्री

करसोग डिपो के आरएम प्रेम कश्यप ने बताया कि शिमला में जाम लगने के कारण करसोग सहित अन्य स्टेशनों में बस 2 घंटे की देरी से पहुंच रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बस लेट होने की वजह से लोगों द्वारा शिकायत की गई है.

Last Updated : Jun 11, 2019, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details