मंडी: जिला मंडी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 'नई राहें नई मंजिलें' कार्यक्रम के तहत 18 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके तहत ट्रैक स्थल बनाकर पर्यटकों को वहां तक पहुंचाया जाएगा. यहां पर्यटकों की सुविधा अनुसार टेंट, इंटरपटेशन सेंटर, विश्राम स्थल का निर्माण भी हो रहा है. पर्यटन विभाग पांच नए ऐसे रूट बना रहा है, जहां 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पर्यटन क्षेत्र की साहसिक गतिविधियों में पैराग्लाइडिंग व राफ्टिंग के साथ अब अनछुए पर्यटन स्थलों तक ट्रैकिंग के जरिए पर्यटक पहुंचेंगे.
उपनिदेशक पर्यटन विभाग मंडी पंकज शर्मा ने बताया कि जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए छह से सात नई टैकिंग रूट बनाए जा रहे हैं. इनका निर्माण नई मंजिले नई राहें कार्यक्रम के तहत हो रहा है. उन्होंने बताया कि पंजाई से चुंजवाला तक सात किलोमीटर, शैटाधार से टूंगासी तक छह किलोमीटर, बिजाली से डूंगाथाच तक पांच किलोमीटर, हनोणी से बढ़ोगी तक सात किलोमीटर, गढ़थाच-गड़सा-देवकांडा तक आठ किलोमीटर ट्रैक बनेगा.