हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - Himachal Assembly Elections 2022

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के (Himachal Pradesh Congress Election Committee) अध्यक्ष बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रदेश भर में जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है और उनके पोस्टर लगाए गए हैं. लेकिन सुक्खू के स्वागत समारोह के लिए पार्टी मुख्यालय शिमला में लगे पोस्टरों से वीरभद्र सिंह की फोटो गायब दिखी. हिमाचल प्रदेश में सरकारी भर्तियों में 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म कर दी गई है. यह व्यवस्था तृतीय श्रेणी यानी क्लास-3 की भर्ती के लिए लागू होगी. इस संदर्भ में साल की शुरुआत में 14 जनवरी को हुई कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया था. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 4, 2022, 9:05 PM IST

कैसे होगी किसानों की आय दोगुनी: 700 हजार मीट्रिक टन मक्की की पैदावार, लेकिन हिमाचल में न खरीद केंद्र और न ही उद्योग:हिमाचल में किसानों की आय (Farmers income in Himachal) दोगुना करने का दावा होता आ रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. हिमाचल के किसान (farmers in himachal ) सालाना 706 हजार मीट्रिक टन मक्की की पैदावार करते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने इसकी खरीद के लिए कोई केंद्र (maize procurement center in Himachal) नहीं बनाया है. यही नहीं हिमाचल में मक्की पर आधारित कोई साइलेज प्लांट भी नहीं है. हिमाचल के किसान मक्की को जीआई टैग देने की मांग भी कर रहे हैं.

पोस्टर से राजा साहब का फोटो गायब: सुक्खू बोले- जीवंत लोगों के लगते हैं पोस्टर, लोगों के दिलों में हैं वीरभद्र सिंह:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के (Himachal Pradesh Congress Election Committee) अध्यक्ष बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रदेश भर में जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है और उनके पोस्टर लगाए गए हैं. लेकिन सुक्खू के स्वागत समारोह के लिए पार्टी मुख्यालय शिमला में लगे पोस्टरों से वीरभद्र सिंह की फोटो गायब दिखी. इन पोस्टरों में (Congress poster in Shimla) सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, राजीव शुक्ला, आनंद शर्मा, संजय दत्त, तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू, प्रतिभा सिंह व मुकेश अग्निहोत्री सहित सुक्खू की फोटो थी. ऐसे में यह पोस्टर खासा चर्चा का विषय बना रहा.

शिमला में सुक्खू का शक्ति प्रदर्शन, बोले- चुनाव लड़ना था इसलिए अध्यक्ष बनने से किया इनकार:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में भले ही अभी वक्त है, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. बुधवार को हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला (sukhvinder singh sukhu welcomed in shimla) पहुंचे, जहां हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान द्वारा मुकेश अग्निहोत्री और उन्हें अध्यक्ष बनने के लिए कहा था, लेकिन आलाकमान ने यह साफ कर दिया था कि जो प्रदेश में अध्यक्ष की कमान संभालेगा वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा. इसलिए उन्होंने अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया था.

एकजुटता के साथ लड़ेंगे चुनाव, आलाकमान करेंगी फैसला कौन बनेगा मुख्यमंत्री: विक्रमादित्य सिंह:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक गतविधियां तेज कर दी हैं. हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव को देखते हुए संगठन में भारी फेरबदल किया. लेकिन अब पार्टी में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस मुद्दे को लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगी हैं. वहीं, सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री का निर्णय आलाकमान (vikramaditya singh on cm candidate) ही करेंगी.

हिमाचल में क्लास-3 भर्ती में 15 अंक की मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म, अधिसूचना जारी:हिमाचल प्रदेश में सरकारी भर्तियों में 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म कर दी गई है. यह व्यवस्था तृतीय श्रेणी यानी क्लास-3 की भर्ती के लिए लागू होगी. इस संदर्भ में साल की शुरुआत में 14 जनवरी को हुई कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया था. बुधवार 4 मई को मुख्य सचिव की तरफ से इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई. सरकार का कहना है कि भर्तियों की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बड़ा फैसला लिया गया है.

सत्येन वैद्य हिमाचल हाई कोर्ट के स्थाई न्यायाधीश नियुक्त, राजभवन में लेंगे पद एवं गोपनीयता की शपथ:राष्ट्रपति की ओर से जारी आदेशानुसार हिमाचल हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश सत्येन वैद्य को हाईकोर्ट का स्थाई न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. राज्यपाल राजेंद्र विश्‍वनाथ आर्लेकर वीरवार सुबह (Satyen Vaidya appointed as Permanent Judge) साढ़े 9 बजे राजभवन शिमला में इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. बता दें कि 26 जून 2021 को इन्हें हिमाचल हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.

बिलासपुर: बैहल-नवांने में अग्निकांड से पांच परिवार प्रभावित, जेपी नड्डा ने भेजी 15 लाख की आर्थिक सहायता:बिलासपुर जिले के बैहल-नवांने में अग्निकांड से प्रभावित हुए पांच परिवारों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) ने 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भेजी है. सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि इस अग्निकांड की सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारियों के साथ जाकर मौके का निरीक्षण किया था और प्रभावितों को फौरी राहत ( affected families in fire incident in Bilaspur district) प्रदान की थी

भाजपा में मेहनत के दम पर और कांग्रेस में परिवार से बनता है नेता: अविनाश राय खन्ना:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में बुधवार को हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Himachal BJP in charge Avinash Rai Khanna ) ने शाहतलाई में एक ग्राम केंद्र सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में मेहनत के दम पर और कांग्रेस में परिवार से नेता बनता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर हमारे कार्यकर्ताओं ने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है.

शराब कांड मामलाः निष्कासित कांग्रेसी नेता के ठेकों से बरामद शराब की सैंपल की रिपोर्ट आई, हुआ बड़ा खुलासा:जहरीली शराब कांड मामले में अब एक बड़ा खुलासा (Illegal Liquor case in Himachal) हुआ है. हमीरपुर में निष्कासित कांग्रेसी नेता नीरज ठाकुर के शराब ठेकों से बरामद शराब जानलेवा नहीं पाई गई है. शराब कारोबारी नीरज के ठेकों से बरामद शराब में जानलेवा मेथनाॅल नहीं मिला है. कुछ प्रतिबंधित तत्व जरूर इस शराब में मिले हैं, लेकिन यह तत्व इतने घातक नहीं हैं की इससे किसी की जान चली जाए. हमीरपुर पुलिस को एफएसएल लैंब कंडाघाट (FSL Lamb Kandaghat) से मिली रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.

खीर गंगा ट्रैकिंग रूट पर रास्ता भटके पर्यटकों को किया रेस्क्यू:जिला कुल्लू की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी मणिकर्ण में (Manikaran Valley kullu) पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है तो वहीं, पहाड़ों पर ट्रैकिंग रूट भी पर्यटकों के लिए खुल गए हैं. ऐसे में बिना गाइड की सहायता से ट्रैकिंग रूट पर जा रहे पर्यटक परेशानियों का भी शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही मामला मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर सामने आया. जहां पर (Kheerganga Trekking Route) दिल्ली के 4 पर्यटक रात के अंधेरे में रास्ता भटक गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details