शिमला में बर्फबारी बनी आफत, नगर निगम ने संभाला मोर्चा
राजधानी शिमला में बर्फबारी का दौर जारी है और रविवार सुबह से ही रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. वहीं, नगर निगम ने भी अब मोर्चा संभाल (Snowfall in shimla) लिया है. निगम द्वारा बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. निगम ने शहर के लिंक रोड से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी रोबोट और 120 मजदूर लगाए हैं. जबकि इस बार निगम स्वीपिंग मशीनों से भी बर्फ हटाने का काम कर रहा है.
Chail road incident: CH नंबर गाड़ी ने पहले वाहन को मारी टक्कर, फिर महिला ने सड़क पर किया खूब हंगामा
सोलन जिले के चायल में पेट्रोल पंप के पास उस वक्त लोगों को परेशानी उठानी पड़ी जब (Chail road incident) एक महिला के द्वारा सड़क मार्ग को ही अवरुद्ध कर दिया गया. दरअसल, पेट्रोल पंप के पास एक सीएच नंबर गाड़ी ने सड़क पर खड़े वाहन को पीछे से टक्कर (car hit the vehicle in chail) मार दी. जिसके बाद वाहन चालक व गाड़ी में बैठी महिला मौके से फरार हो गए, लेकिन कुछ देर के बाद जब महिला वापस गाड़ी के पास आई तो वहां हंगामा शुरू हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि चायल पुलिस भी महिला को समझाने में असफल रही, जिसके बाद कंडाघाट पुलिस को बुलाना पड़ा लेकिन तब तक वह महिला फरार हो गई.
किन्नौर में बर्फबारी का दौर थमा, PWD ने शुरू किया सड़कों को बहाल करने का काम
जिले में बीते तीन दिनों से हो रही बर्फबारी रविवार दोपहर बाद जाकर थमी. ऐसे में जिला के लोक निर्माण विभाग (pwd Kinnaur) ने भी अपनी मशीनों को सड़कों पर उतार दिया है और सड़क से बर्फ (snowfall in kinnaur) को हटाने का काम किया जा रहा है. किन्नौर में बर्फबारी के चलते एचआरटीसी व अन्य वाहनों के पहिये थम गए हैं. ऐसे में प्रशासन लगातर सड़क की बहाली में जुटा हुआ है.
Fire Incident in Shimla: बालूगंज के एक मकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला
बर्फबारी के दौरान ठंड बढ़ने से लोग घरों में आग सेंकने के लिए बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में शॉर्ट सर्किट होने से आगजनी के मामले भी बढ़ गए हैं. अब (Fire Incident in Shimla) ताजा मामला शिमला शहर के उपनगर बालूगंज का है, जहां एक मकान में रविवार शाम को आग लग गयी. वहीं, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया. अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. घर के तीन कमरें आग लगने के चलते पूरी तरह से जल गए हैं.
Police Recruitment in UNA: पुलिस भर्ती रैली पर गिरी कोविड-19 की गाज, स्थगित किया ग्राउंड टेस्ट
जिला मुख्यालय के नजदीक पुलिस लाइन के ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती रैली को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. प्रदेश में बढ़ रहे (Police Recruitment in UNA) कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा भीड़ इकट्ठा न होने देने के आदेशों के चलते भर्ती रैली कमेटी द्वारा यह फैसला लिया गया है. वहीं, भविष्य में जब भी शारीरिक दक्षता परीक्षा का पुनः आयोजन किया जाएगा, तो अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर सूचित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :Road closed in Sirmaur: सिरमौर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली-पानी की व्यवस्था भी चरमराई