हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में गर्मी से हाल बेहाल, अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 24 जुलाई से होगा शुरू,पढ़ें हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें - Skiing Champion Aanchal Thakur

देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हालात ये हैं कि इन राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी के साथ-साथ कई हिस्सों में लू के थपेड़ों ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं कई राज्यों में मौसम सुहाना है और वहां मानसून की आहट है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में पारा लगातार चढ़ रहा है.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 9 AM
TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 9 AM

By

Published : Jun 7, 2022, 8:55 AM IST

Weather Update of Himachal: हिमाचल में गर्मी से हाल बेहाल, इस दिन बारिश होने की संभावना

देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हालात ये हैं कि इन राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी के साथ-साथ कई हिस्सों में लू के थपेड़ों ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं कई राज्यों में मौसम सुहाना है और वहां मानसून की आहट है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में पारा लगातार चढ़ रहा है. प्रदेश के मैदानी और निचले भागों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम (Weather forecast of himachal Pradesh) हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जून तक प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई है.

Petrol Diesel Rate in Himachal: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए आज भी राहत भरी खबर है. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव (Petrol Diesel Price Today 7 JUNE 2022) नहीं हुआ है.

International Minjar Fair: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और चलो चंबा अभियान पर आधारित रहेगा मेला, इस दिन होगा शुरू

कोरोना महामारी के दो साल के बाद अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला का मेला इस बार 24 जुलाई (International Minjar Fair from July 24)से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा. इस बार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और चलो चंबा अभियान पर आधारित मिंजर मेला होगा.

Hamirpur Medical College: सुबह मरीज और तीमारदार जागे तो नहीं मिले मोबाइल और रुपए

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Hamirpur Medical College) एवं अस्पताल के वार्डों में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल के स्त्री रोग वार्ड से 3 महिलाओं के मोबाइल, 700 सौ रुपये नगदी, चप्पलें आदि चोरी हो गए. रात के समय इन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा. चोरों ने सोए हुए मरीजों व तीमारदारों के पास से मोबाइल व नगदी पर हाथ साफ किया.

Rave Party In Jispa: लाहौल के जिस्पा में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने मारा छापा, नशीले पदार्थों के साथ 2 गिरफ्तार

लाहौल-स्पीति के जिस्पा में आधी रात को चल (Rave Party In Jispa) रही रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा है. पुलिस टीम को देखकर पार्टी में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया और कुछ लोग जंगल की ओर भाग गए. लेकिन इन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और मौके से चरस समेत नशीले पदार्थ भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

वन विभाग के 15 अधिकारी और कर्मचारी चार्जशीट, जानें वजह

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के आदेशों के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश सरकार ने वन विभाग के 15 अधिकारियों और कर्मचारियों को चार्जशीट कर दिया है. वन रेंज कोटी में 416 पेड़ों के अवैध कटान से जुड़े में हाई कोर्ट की सख्ती के बाद जयराम सरकार ने यह करवाई की है. वन रेंज कोटी में 416 पेड़ों की अवैध कटाई से संबंधित मामले में अपने आदेशो की अनुपालना न करने पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश उच्च न्यायालय ने प्रधान सचिव (वन) व प्रधान मुख्य अरण्यपाल, शिमला को 20.04.2021 को न्यायालय के समक्ष उपस्थित रहने का निर्देश दिए थे.

धूमल के गृह जिले में मिशन रिपीट के लिए भाजपा का महामंथन का आगाज, कल जुटेंगे 303 नेता

चुनावी साल में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आगाज सोमवार को सर्किट हाउस हमीरपुर में हुआ. दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक के पहले दिन भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें 60 नेता शमिल हुए. वहीं, कल 303 नेता प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. मंगलवार को प्रदेश (BJP Working Committee meeting) कार्यसमिति की बैठक में कुल 7 सत्र आयोजित होंगे.

Modi visit Dharamshala: पीएम नरेंद्र मोदी का धर्मशाला दौरा, CM बोले: नहीं होगी कोई राजनीतिक चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला दौरे पर फिलहाल किसी भी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए कही. बता दें कि प्रधानमंत्री के धर्मशाला प्रवास की (PM Narendra Modi visit to Dharamshala) तैयारियां जोरों-शोरों से चली हुई हैं. शहर और आसपास की सड़कों को चमकाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के रात्रि ठहराव स्थल सर्किट हाउस का भी कायाकल्प किया जा रहा है.

कुल्लू में पिता-पुत्र की जोड़ियों ने अलग-अलग सीटों से ठोकी ताल, क्या परिवारवाद को ना बोलने वाली बीजेपी का बिगाड़ेंगे हाल ?

विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में ,जहां सरगर्मियां तेज हो गई है. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर लगातार बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क बना रहे और केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का भी प्रचार कर रहे. इसके अलावा बंजार विधानसभा क्षेत्र में हाशिए पर चल रहे पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा ने भी अपना चुनावी अभियान(Sons of BJP leaders announced ) तेज कर दिया है. दोनों ही वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ उनके बेटों ने भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी ताल ठोक दी है.

Skiing Champion Aanchal Thakur: स्विटजरलैंड की एललेनहॉर्न चोटी को फतेह करेगी हिमाचल की आंचल

जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की रहने वाली आंचल स्विजरलैंड की एललेनहॉर्न चोटी को (Switzerland Ellenhorn Peak) फतह करेगी. इसके लिए आंचल ठाकुर ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं और 10 जून को आंचल स्विजरलैंड के लिए भी रवाना होंंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details