सोलन जेल के बाहर से फरार हुआ कैदी, पुलिस ने बिलासपुर में पकड़ा
Prisoners absconding from Solan, सोलन की जेल के बाहर से पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हुए कैदी गुलशन को बिलासपुर में पकड़ लिया है. जानकारी के अनुसार बद्दी से सोलन लाया गया यह कैदी शनिवार देर शाम को जेल के बाहर से पुलिस को फरार हो गया था. वहां से भागकर वह कायलर की भागा वहां एक महिला को भी घायल किया. इसके बाद वह रात के समय देवठी से किसी गाड़ी में लिफ्ट लेकर बिलासपुर पहुंच गया. इसकी सूचना पुलिस को भी मिली और उसे दबोच लिया.
विधायक राजीव बिंदल बोले, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार
BJP meeting in Nahan, नाहन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हिमाचल प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और विधायक राजीव बिंदल ने बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी.
Sukhwinder Singh Sukhu on inflation सुक्खू बोले, भाजपा सरकार में आसमान पर महंगाई, जनता का जीना दूभर
Sukhwinder Singh Sukhu on inflation, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के धनेड में जनसभा के दौरान कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में महंगाई आसमान पर पहुंच चुकी है. आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. हर घर का बजट बिगड़ चुका है. उन्होंने कहा कि खाने की हर चीज महंगी हुई है. सरसों के तेल से लेकर हर दाल और सब्जी के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. महंगाई को रोकने के लिए डबल इंजन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही.
theft case in landlord house in Bhuppur, पांवटा साहिब के भूपपुर गांव में चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल यहां पर चोर किराएदार बनकर आए. करीब तीन दिनों तक घर पर रहे और फिर जन्मदिन का बहाना लगाकर मकान मालिक के पूरे परिवार को केक और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दे दिया. वहीं, मकान में जो अन्य किराएदार रह रहे थे उन्हें भी केक और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया. इसके बाद उन दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वहां से भाग गए.
शिमला में पटरी से उतरी रेल मोटर, कालका शिमला ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बंद
Rail motor derailed in Shimla, शिमला में तारादेवी शोघी के बीच शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर दोपहर के समय एक रेल पटरी से उतर गई. इसमें 5 यात्री सवार थे, जो सुरक्षित हैं. फिलहाल शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर रेल का संचालन बंद किया गया है.