हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @7 PM - Mahila Aakrosh Sammelan In Sujanpur

ऊना जिला के अंब में 15 साल (UNA PRACHI MURDER CASE) की एक बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस जघन्य हत्याकांड में दरिंदे आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषी को ऐसी सजा दी जाएगी जो आने वाले समय में उदाहरण होगा. राजधनी शिमला में जून के पहले सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल (Summer Festival Shimla 2022) का आयोजन किया जाएगा. कोरोना के चलते दो साल से आयोजन नहीं किया जा रहा था, लेकिन कोरोना के मामले कम होने के बाद इस साल जिला प्रशासन की ओर से समर फेस्टीवल का आयोजन करवाने का फैसला लिया गया है. पढे़ं बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 11, 2022, 7:02 PM IST

ऊना की बेटी के अपराधी को देंगे ऐसी सजा, आने वाले समय में बनेगा उदाहरण: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर: ऊना जिला के अंब में 15 साल (UNA PRACHI MURDER CASE) की एक बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस जघन्य हत्याकांड में दरिंदे आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषी को ऐसी सजा दी जाएगी जो आने वाले समय में उदाहरण होगा.

Summer Festival Shimla 2022: शिमला के रिज पर फिर सजेगा मंच, 2 साल बाद होगा समर फेस्टिवल का आयोजन:राजधनी शिमला में जून के पहले सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल (Summer Festival Shimla 2022) का आयोजन किया जाएगा. कोरोना के चलते दो साल से आयोजन नहीं किया जा रहा था, लेकिन कोरोना के मामले कम होने के बाद इस साल जिला प्रशासन की ओर से समर फेस्टीवल का आयोजन करवाने का फैसला लिया गया है.

पंजाब कांग्रेस में बदलाव पर बोले विधायक राजेंद्र राणा, चुनाव है हिमाचल में भी कई लोगों को मिलेंगी जिम्मेदारियां:सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद सुजानपुर (Municipal Council Sujanpur) के चिल्ड्रन पार्क में महिला आक्रोश सम्मेलन के दौरान मीडिया कर्मी से (Mahila Aakrosh Sammelan In Sujanpur) रूबरू होते हुए राजेंद्र राणा ने पंजाब में बदलाव पर प्रतिक्रिया दी वहीं, हिमाचल कांग्रेस में चुनावों को लेकर होने वाले बदलावों पर भी बयान दिया. पढ़ें पूरी खबर...

महाराष्ट्र और बंगाल के ट्रैवल एजेंटों ने भी दी शिमला को बायकॉट करने की चेतावनी, जानें वजह:समर टूरिस्ट सीजन की शुरुआत में ही शिमला के पर्यटन कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है. गुजरात के अलावा अन्य कई राज्यों के ट्रैवल एजेंटों ने शिमला का बायकॉट करने का एलान कर दिया है. शिमला में टूरिस्ट बसों को (Travel Agents Boycott Shimla) एंट्री न मिलने और ट्रैफिक जाम से होने वाली परेशानी के कारण ट्रैवल एजेंट्स शिमला के स्थान पर टूरिस्ट ग्रुपों को मनाली या कश्मीर भेज रहे हैं.

चंबा में होगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, CM जयराम ठाकुर कर सकते हैं बड़ा ऐलान:राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह (State level Himachal Day) इस बार चंबा जिले में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनावी साल को देखते हुए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. राज्य सरकार ने हिमाचल दिवस के समारोहों को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है.

'यंग इंडिया के बोल': युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन:देश की राजनीति में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए युवा कांग्रेस ने 'यंग इंडिया के बोल' भाग (Young India Ke Bol competition) दो की शुरुआत प्रदेश में कर दी है. प्रतियोगिता की शुरुआत कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इफ्तिकार अहमद ने की. इसमे हिस्सा लेने के लिए 15 मई तक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ETV BHARAT के सवाल पर बोले CM जयराम, मेरे जिम्मे है भाजपा को फिर से सत्ता में लाना, वो कर के रहूंगा:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जयराम ठाकुर को पार्टी का चुनावी चेहरा बताने के बाद मुख्यमंत्री का आत्म विश्वास स्पष्ट दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री का कहना है (Jairam thakur on BJP mission repeat) कि हाईकमान ने उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. उनके जिम्मे भाजपा को फिर से सत्ता में लाना और मिशन रिपीट को सफल करके दिखाना है.

RAMPUR: शिमला रामपुर NH-5 पर खड्ड में गिरी बोलेरो कैम्पर, 2 की मौत, तीन घायल:कुमारसेन थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों का सुहाग उजड़ गया. दोनों बहनों के पतियों की हादसे में मौत हो गई है, जबकि दोनों बहनें और चालक बुरी तरह घायल हुए हैं और इन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है. सोमवार सुबह छह बजे के करीब शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे-5 पर (Accident on Shimla Rampur NH 5) रेडी खड्ड के पास एक बोलेरो कैम्पर खड्ड में गिरने की वजह से हादसे का शिकार हो गई.


HAMIRPUR: घर में घुसकर युवक से मारपीट की घटना में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज, जानें पूरा मामला:टौणी देवी के झनिकर गांव में एक युवक से मारपीट (Young man was beaten up in Hamirpur) के मामले में परिजनों ने सोमवार को एसपी हमीरपुर से मुलाकात की. अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (SP Hamirpur Akriti Sharma) के निर्देशों के बाद एट्रोसिटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है. मामले की छानबीन आब स्थानीय चौकी के जांच अधिकारी नहीं, बल्कि डीएसपी हेडक्वार्टर रोहिन डोगरा करेंगे.

बिजली विभाग की लापरवाही! पांवटा साहिब में छत पर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया किशोर:पावंटा में छत पर खेल रहा एक किशोर छत के ऊपर लटक रही हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया. किशोर को घायल अवस्था में (Teenager caught in high voltage wire) सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे दाखिल कर उपचार किया गया. गनीमत यह रही कि इस घटना किशोर की जान बाल-बाल बच गई. हालांकि वह करंट से झुलस गया है, लेकिन खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें:KULLU MAHILA CONGRESS MEETING: महंगाई ने तोड़ी प्रदेश की महिलाओं की कमर, सरकार पर लगाए ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details