हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फरहान-शिबानी की शादी में सपरिवार ऋतिक रोशन ने जमाया रंग, शिमला में HRTC चालक ने की आत्महत्या, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - Suicide in Shimla

हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी की गिरफ्तारी से प्रदेश भर के लोग सकते में हैं. मामला संवेदनशील है और पुलिस के आला अफसर भी कुछ कहने से बच रहे हैं. यहां तक कि ऑफ द रिकॉर्ड भी कोई कुछ नहीं कह रहा है. सोचिये आपकी नौकरी चली जाए तो आप (Kissa Siyasat ka) क्या करेंगे? दुखी होंगे, नई (etv bharat siyasi kisse) नौकरी ढूंढेंगे, वगैरह-वगैरह, लेकिन हिमाचल के एक मुख्यमंत्री ऐसे भी थे जो अपने पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद फिल्म देखने चले गए. पढे़ं अब तक की बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल हिंदी समाचार

By

Published : Feb 19, 2022, 7:06 PM IST

फरहान-शिबानी की शादी में सपरिवार ऋतिक रोशन ने जमाया रंग, इन स्टार्स ने भी दी दस्तक

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने 19 फरवरी को गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर को अपना जीवनसाथी बना लिया.


IPS Arvind Negi Arrest Case: इन्वेस्टिगेशन के मास्टर माने जाते हैं IPS नेगी, गिरफ्तारी के बाद हिमाचल में चर्चाओं का दौर

हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी की गिरफ्तारी से प्रदेश भर के लोग सकते में हैं. मामला संवेदनशील है और पुलिस के आला अफसर भी कुछ कहने से बच रहे हैं. यहां तक कि ऑफ द रिकॉर्ड भी कोई कुछ नहीं कह रहा है. सरकार की प्रतिक्रिया भी नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इलाज के सिलसिले में दिल्ली में हैं और टॉप ब्यूरोक्रेसी भी कुछ कहने से परहेज कर रही है. नेगी तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं और यही कारण है कि जटिल मामलों की इन्वेस्टिगेशन के लिए उन्हें चुना जाता रहा है.

किस्सा सियासत का: हिमाचल का वो मुख्यमंत्री जो इस्तीफा देकर सीधा फिल्म देखने चला गया

सोचिये आपकी नौकरी चली जाए तो आप (Kissa Siyasat ka) क्या करेंगे? दुखी होंगे, नई (etv bharat siyasi kisse) नौकरी ढूंढेंगे, वगैरह-वगैरह, लेकिन हिमाचल के एक मुख्यमंत्री ऐसे भी थे जो अपने पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद फिल्म देखने चले गए.

Tech टकाटक: स्मार्टफोन के कुछ ऐसे फीचर्स, जो शायद ही आपको पता होंगे

आज के इस डिजिटल युग में मनोरंजन से लेकर डिजिटल पेमेंट और शौपिंग से लेकर घर द्वार तक खाना मंगवाना, सब मोबाइल फोन के जरिए आसानी से हो जाते है. स्मार्टफोन ने हमारे लाइफस्टाइल को काफी बदल दिया है. वहीं, दूसरी तरफ लोग स्मार्टफोन का इतना इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स (Hidden features of Smartphones) होते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होता है. तो आइए इस खबर में आपको ऐसे ही कुछ हिडन फीचर्स के बारें में बताएंगे, जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

हिमाचल पुलिस पर पंजाब में हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

मंडी जिला पीओ सेल टीम पर पंजाब के अमृतसर में जानलेवा हमला हुआ है. बता दें कि एक अपराधी की धरपकड़ लिए अमृतसर गई टीम पर यह हमला हुआ है. इस हमले में पीओ सेल के (Attack on Mandi police team) तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पीओ सेल टीम एचएचसी मोहिंदर सैनी और रवि कुमार, एलएचसी दिनेश चौधरी और कांस्टेबल विवेक भंगालिया द्वारा अपने ट्रैप में आरोपी को फंसाया गया, लेकिन इस दौरान आरोपी और उसके परिवार द्वारा पत्थरों, ईंटों और वाहन से हमला कर दिया गया.

सीएम जयराम का ट्वीट, 'देवी-देवताओं और जनता के आशीर्वाद से ठीक हूं'

सीएम जयराम ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता के लिए कहा कि आपकी शुभकामनाओं और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से जल्द स्वस्थ होकर (Health update of CM Jairam) आपकी और प्रदेश की सेवा में जुट जाऊंगा.

प्रति व्यक्ति आय में हिमाचल का जलवा, 50 साल में 300 गुणा की छलांग

हिमाचल ने प्रति व्यक्ति आय के मामले में 50 साल में 300 गुणा बढ़ोतरी की छलांग लगाई है. हिमाचल की प्रति व्यक्ति आय में खेती बागवानी का अहम रोल रहा है. इसके अलावा पर्यटन सेक्टर में भी (Tourism Sector in Himachal) हिमाचल प्रदेश ने अच्छा काम किया है. यदि वर्ष 2020 में कोविड महामारी न आई होती तो यह (per capita income in himachal) आंकड़ा 2 लाख से अधिक हो जाता.

हिमाचल में भेड़ पालकों के साथ कांग्रेस ने की स्वार्थ की राजनीति, वोट बैंक के लिए किया इस्तेमाल: त्रिलोक कपूर

हिमाचल प्रदेश में भेड़ पालकों के कल्याण की दिशा (sheep farming in himachal) में कई कार्य किए जा रहे हैं. वर्तमान सरकार में भेड़ पालकों के लिए वन परमिट को 6 वर्ष कर दिया गया है. जबकि इससे पहले इस परमिट की अवधि 3 वर्ष थी. पिछले 4 सालों में पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए 13502 बकरियां 60 प्रतिशत अनुदान के रूप में भेड़ पालकों को प्रदान की गई. इस समय प्रदेश में करीब 8 हजार भेड़ पालक हैं. जिनमें से 3500 के करीब वूल फेडरेशन के पास पंजीकृत है.

ढालपुर मैदान में गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं! नगर परिषद कुल्लू ने की चालान की तैयारी

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में अब गंदगी फैलाने वालों पर नगर परिषद कुल्लू के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान को संवारने का कार्य जहां नगर परिषद कुल्लू के (Municipal Council Kullu) द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा यहां पर धूप सेंकने के लिए भी रोजाना सैकड़ों लोग विभिन्न मैदान में बैठते हैं, लेकिन यहां पर लोग खाने-पीने के बाद कचरे को मैदान में ही छोड़ देते हैं. ऐसे में मैदान के सुंदरता को भी इससे ग्रहण लग रहा है. इन सब चीजों से निपटने के लिए अब नगर परिषद कुल्लू ने यहां पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

Suicide in Shimla: शिमला में HRTC चालक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जिला शिमला में एक एचआरटीसी के चालक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम का एक ड्राइवर (HRTC driver suicide in Shimla) जो पिछले कल (शुक्रवार) शाम को शिमला से बलैन शाल चनोग रूट पर बस लेकर गया था. जब आज बस वापस नहीं आई तो पता चला कि ड्राइवर घनश्याम आयु 45 साल ने वलैन गांव के जंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.

ये भी पढ़ें : किन्नौर में मौसम हुआ गर्म, पहाड़ों से पिघल रही बर्फ, लेकिन इस खतरे से सावधान रहें लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details