हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद खाली हुई जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट उपचुनाव में सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. मंडी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान किए जाएंगे. इससे पहले मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन कुल्लुवी बोली में स्लोगन लिखकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहा है. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 29, 2021, 2:59 PM IST

जुब्बल-कोटखाई में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस, लेकिन इस बार बदला-बदला है माहौल

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद खाली हुई जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट उपचुनाव में सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. जुब्बल कोटखाई सीट के राजनीतिक समीकरणों की बात करें तो यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों में हर बार कांटे की टक्कर रही है. इस बार भाजपा के दिग्गज और पूर्व मंत्री रहे नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं. 30 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र के 70 हजार 939 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

वोट है जरूरी: मतदान के लिए कुल्लुवी बोली के माध्यम से जनता को किया जा रहा जागरूक

मंडी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान किए जाएंगे. इससे पहले मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कुल्लू जिला प्रशासन स्थानीय बोली का सहारा ले रहा है. प्रशासन कुल्लुवी बोली में स्लोगन लिखकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहा है.

नाहन मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कर्मियों को समय से नहीं मिल रहा वेतन, कॉलेज प्रशासन पर लगाए ये आरोप

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में आउटसोर्स पर अपनी सेवाएं दे रहे तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. कर्मियों का कहना है कि उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता ऐसे में उनका घर खर्च चलाना बेहद मुश्किल हो चला है. यहां तक त्योहारी सीजन चल रहा है, लेकिन जब वेतन ही नहीं मिला है तो त्योहार कैसे मनाएं .

NIT Hamirpur: अब आंकी जाएगी हर प्रोफेसर की परफॉर्मेंस, साल के अंत में मिलेगा बेस्ट टीचर का अवार्ड

एनआईटी हमीरपुर के निदेशक डॉ. ललित अवस्थी ने बताया कि संस्थान रैंकिंग में सुधार के लिए निर्णय लिया गया है. अब हर विभाग की रैंकिंग सुनिश्चित की जाएगी. हर विभाग के फैकल्टी मेंबर का एनुअल अप्रेजल ऑनलाइन होगा. इस दौरान टीचिंग लर्निंग रिसर्च और आउटरीच प्रोजेक्ट में तमाम बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएगा. कुल 100 अंकों में से हर फैकल्टी मेंबर की परफॉर्मेंस को आंका जाएगा और साल के अंत में बेस्ट टीचर का अवार्ड भी संस्थान की तरफ से दिया जाएगा.

Petrol-Diesel Price Today: आम जनता को नहीं मिली राहत, आज फिर बढ़े तेल के दाम

पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है. तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. कच्चा तेल इस समय दुनिया भर के बाजारों का तेल निकाले हुए है. ऐसा इसलिए, क्योंकि कच्चे तेल के बाजार में तेजी जारी है. पिछले दो महीने में ही कच्चे तेल के दामों में 20 फीसदी इजाफा हुआ है. इसका असर दुनिया भर के पेट्रोल-डीजल बाजार पर देखने को मिल रहा है.

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया, चुनाव आयोग को दी शिकायत

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों को लेकर चुनावी प्रचार थम गया है. 30 अक्टूबर को तीन विधानसभा और एक संसदीय सीट पर मतदान होना है. उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब चुनाव को लेकर जनसभा नहीं किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस ने सीएम जयराम ठाकुर पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.

गुड़िया दुष्कर्म मामले की जांच फिर से करवाने को लेकर दायर याचिका पर टली सुनवाई

गुड़िया दुष्कर्म मामले की जांच एक बार फिर से करवाने को लेकर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) में दायर याचिका पर सुनवाई 8 दिसम्बर तक के लिए टल गई है. मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक (Chief Justice Mohammad Rafiq) व न्यायाधीश सबीना की खंडपीठ में गुरुवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्षकारों ने मामले पर अपना पक्ष रखा.

NIT हमीरपुर के इन विद्यार्थियों को विदेशी कंपनियों में मिल रहा लाखों-करोड़ों का पैकेज

एनआईटी हमीरपुर के छात्रों को बड़ी नामी कंपनियों में प्लेसमेंट मिली है. 2 विद्यार्थियों को एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है जबकि 13 विद्यार्थी ऐसे हैं जिनको 30 लाख से अधिक और 30 विद्यार्थी ऐसे हैं जिनको 15 लाख से अधिक पैकेज मिला है. प्लेसमेंट की यह प्रक्रिया अप्रैल 2022 तक चलने वाली है ऐसे में उम्मीद है कि यह रिकॉर्ड टूट भी सकता है.

हमीरपुर में 1 नवंबर को होगा राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज, पूर्व सीएम धूमल करेंगे शुभारंभ

भारतीय बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिला में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. प्रतियोगिता के आयोजन के सिलसिले में संघ के पदाधिकारियों ने बैठक कर चर्चा की है तथा आयोजन की रूपरेखा भी तय की गई है.

उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने की विशेष व्यवस्था, मतदान के दौरान मिलेंगी ये सविधाएं

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों को लेकर चुनावी प्रचार थम गया है. 30 अक्टूबर को तीन विधानसभा और एक संसदीय सीट पर मतदान होना है. उपचुनाव को लेकर मंडी में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि कोरोन संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों पर यह डिस्पोजल ग्लव्स मतदाताओं को निशुल्क मुहैया करवाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :भारत में पाकिस्तान की जीत का जश्न, देश की एकता-अखण्डता के साथ खिलवाड़: प्रेम कुमार धूमल

ABOUT THE AUTHOR

...view details