करसोग में चार मंजिल बस स्टैंड बनकर तैयार, 18 सितंबर को सीएम जयराम करेंगे उद्घाटन
(karsog bus stand ready) लंबे समय से बस स्टैंड की मांग कर रहे लोगों की मांग 18 सिंतबर को पूरी होगी. जब सीएम जयराम 3 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए चार मंजिल बस स्टैंड का (jairam will inaugurate bus stand in Karsog)उद्घाटन करेंगे.
आज द्रंग व जोगिंदर नगर विस क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे प्रदेश के मुखिया, जानें पूरा शेड्यूल
CM Jairam Mandi Tour: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज मंडी जिले के द्रंग व जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में एक दिन के प्रवास पर रहेंगे.
विक्रमादित्य सिंह करसोग से शुरू करेंगे युवा रोजगार यात्रा, युवाओं को सरकार की नीतियों से करवाएंगे अवगत
कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में 12 सितंबर को मंडी से रोजगार संघर्ष यात्रा (Rojgar Sangharsh Yatra In Mandi) शुरू की जाएगी. इस दौरान वे प्रदेश के युवाओं को सरकार की जनविरोधी नीतियों और फैसलों से अवगत करवाएंगे.
'हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस घबराहट में कर रही आम आदमी पार्टी की नकल'
हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही घबराई हुई हैं. यही कारण है कि दोनों पार्टियां आम आदमी पार्टी की नकल कर रही है. ये आरोप लगाए हैं आम आदमी पार्टी लोकसभा प्रभारी चमन राकेश आजटा ने.
'आश्रय शर्मा से पार्टी के नेता करेंगे बात, कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा से बौखलाई भाजपा'
आश्रय शर्मा ने कांग्रेस युवा रोजगार संघर्ष यात्रा सदस्य के पद से इस्तीफा (Aashray Sharma Resigns) दे दिया है. जिसके बाद भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. वहीं, भाजपा के बयानों का पलटवार करने के लिए कांग्रेस मीडिया प्रभारी नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा नेता बौखलाहट में हैं. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस की चिंता करने के बदले भाजपा अपनी चिंता करे. वहीं, उन्होंने कहा कि आश्रय शर्मा से पार्टी के बड़े नेता बात करेंगे.
हिमाचल में जारी रहेगा बारिश का दौर, कल रहेगा येलो अलर्ट
देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश (India Weather Forecast ) जारी है. बीते दिनों कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में भारी बारिश (Heavy rain in himachal) हो सकती है. मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में 16 सिंतबर तक मौसम खराब रहेगा. 13 सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि 14 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत कर्मचारी BJP से तोड़ेंगे नाता, पार्टी के पदों से देंगे इस्तीफा
हिमाचल कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत कर्मचारी समन्वय समिति से (Himachal Corporate Sector Retired Employees) जुड़े पदाधिकारी भाजपा से इस्तीफा देंगे. ये फैसला हमीरपुर में आयोजित समिति की बैठक में लिया गया है. पदाधिकारियों का कहना है कि पेंशन की मांग को लेकर सरकार कोई फैसला नहीं ले रही है ऐसे में मजबूरन उन्हें ये फैसला लेना पड़ रहा है.
'हिमाचल की महिलाएं कर रही PM Narendra Modi का इंतजार, देना होगा महंगाई का हिसाब'
बिलासपुर के नैना देवी में कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला सम्मेलन का (Congress Mahila Sammelan at Naina Devi) आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा भी उपस्थित रहीं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब हिमाचल आएंगे तो प्रदेश की महिलाएं उनसे महंगाई के चलते बिगड़े रसोई के बजट का हिसाब मांगेगी. इस दौरान (Alka Lamba Targets BJP) उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि हिमाचल में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.
जयराम सरकार के खिलाफ जल्द आएगा कांग्रेस का आरोप पत्र: कौल सिंह
Kaul Singh Thakur on Jairam Government: अब जल्द ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र लाने वाली है. जिसमें भाजपा के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में हुए काले कारनामों की जानकारी होगी और इसे चुनावों के दौर में जनता के समक्ष रखा जाएगा. यह बात रविवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने उनके गृह विधानसभा क्षेत्र द्रंग में आयोजित कांग्रेस जन संवाद मंच के कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही.
Rain in Shimla: संजौली-आईजीएमसी मार्ग पर लैंडस्लाइड, अभी भी पत्थरों के गिरने का खतरा
शिमला में बारिश के चलते संजौली चौक में भूस्खलन हुआ है. हालांकि इस मार्ग पर वाहनों और लोगों की काफी ज्यादा आवाजाही रहती है लेकिन गनीमत ये रही की जिस वक्त लैंडस्लाइड (Landslide on Sanjauli IGMC road) हुआ उस समय कोई भी वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था. वहीं, एक तरफ से वाहनों की आवजाही शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी भी पत्थरों और दो बड़े पेड़ों के गिरने का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:मोहर्रम के 40 दिन बाद नाहन में निकाला गया चेलम का ताजिया