हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधानसभा का मानसून सत्र कुछ देर में शुरू होगा, विपक्ष की तरफ से लाया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव - MLA Vikramaditya Singh in Kasauli

विधानसभा का मानसून सत्र सुबह 11 बजे शुरू (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session 2022) होगा. पहले दिन सदन में हंगामे के आसार हैं. भारतीय सेना में अब अग्निवीर योजना के तहत हिमाचल की युवतियां भी भर्ती (agniveer girls recruitment in himachal) होंगी. हिमाचल में पंचायती राज उपचुनाव के लिए (Panchayati Raj by election in Himachal) सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 10, 2022, 10:58 AM IST

विधानसभा का मानसून सत्र कुछ देर बाद होगा शुरू, आपदा प्रबंधन पर हो सकती है चर्चा

विधानसभा का मानसून सत्र सुबह 11 बजे शुरू (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session 2022) होगा. पहले दिन सदन में हंगामे के आसार हैं.

हिमाचल की बेटियां बनेंगी अग्निवीर, ऑनलाइन आवेदन 7 सिंतबर तक

भारतीय सेना में अब अग्निवीर योजना के तहत हिमाचल की युवतियां भी भर्ती (agniveer girls recruitment in himachal) होंगी. योजना के तहत 3 राज्यों की भर्ती अंबाला के खारगा स्टेडियम में 7 से 11 नवंबर तक होगी. इस महिला भर्ती रैली में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ की महिला अभ्यर्थी भाग ले सकेंगी.

हिमाचल में पंचायती राज उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, देर शाम तक आएगा परिणाम

हिमाचल में पंचायती राज उपचुनाव के लिए (Panchayati Raj by election in Himachal) सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. शाम 4 बजे तक मतदान होगा. बता दें कि हिमाचल में पंचायतों के आम चुनाव जनवरी 2020 में ही हुए हैं, लेकिन 217 सीटें अलग-अलग कारणों से खाली पड़ी थीं. ऐसे में ये उपचुनाव हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Soldier Commits Suicide: सैनिक ने हाथ पर लिखा प्रेमिका के लिए संदेश, फिर खुद को मारी गोली

जम्मू कश्मीर के मीरा साहब में तैनात 22 वर्षीय सैनिक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी है. मृतक सैनिक योगेश कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर स्थित सुराहण गांव (mandi soldier commits suicide) का निवासी था. खुद को गोली मारने से पहले योगेश ने अपने हाथ में कुछ ऐसा लिखा है जो आपको भी हैरान कर देगा. पढ़ें पूरी खबर...

Weather Update of Himachal: 13 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) की बारिश अभी भी जारी है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में आज से 13 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल बीजेपी कोर ग्रुप का मंथन : सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों पर लगेगा दांव, कईयों के कटेंगे टिकट

मंगलवार को हिमाचल भाजपा कोर की बैठक का आयोजन (Himachal BJP Core Group meeting) हुआ. बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को (Himachal assembly elections) लेकर चर्चा हुई. पीटरऑफ में करीब पांच घंटे चली इस बैठक में ये चर्चा भी हुई की किस विधानसभा सीट पर किसे उम्मीदवार बनाकर अधिक लाभ होगा. भाजपा का कहना है कि पार्टी सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों पर ही दाव लगाएगी. वहीं, बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हिमाचल दौरे को लेकर भी चर्चा की गई.

हर घर तिरंगा अभियान पर जगत नेगी का सवाल, किन्नौर के राम लीला मैदान में 1 साल से क्यों नहीं लगा तिरंगा

जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ये अभियान चला तो रही है लेकिन जिला किन्नौर के राम लीला मैदान (Ram Leela Maidan in Kinnaur) में पूर्व कांग्रेस की सरकार में लोहे का 108 फिट ऊंचा ध्वजपोल लगाया गया था. जिसमें तिरंगा रोज लहराता था. लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में एक वर्ष से यह ध्वजपोल बिना तिरंगे का है. विधायक जगत नेगी ने कहा कि रामलीला मैदान में खाली ध्वजपोल के चलते तिरंगे का भी अपमान हो रहा है.

MLA Vikramaditya Singh in Kasauli: जिन कामों के CM जयराम फीते काट रहे हैं वो काम वीरभद्र सरकार के समय शुरू हुए थे: विक्रमादित्य सिंह

विधायक और युवा रोजगार संघर्ष यात्रा के समन्वयक (congress yuva rojgar sangharsh yatra in kasauli) विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मॉडल हिमाचल में लाएगी. सरकार ने चार साल के कार्यकाल में कुछ नहीं किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनेगी तो एक विशेष पैकेज 680 करोड़ रुपये का केवल युवाओं के लिए दिया जाएगा. इससे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपये ब्याज फ्री लोन के लिए युवाओं को दिए जाएंगे.

मिड-डे मील वर्करों को दिया जाए संशोधित और 12 माह का वेतन- गुरदास वर्मा

मंगलवार को मंडी के तारा चंद भवन में मिड-डे मील वर्करों का चौथा सम्मेलन किया गया. जिसमें (Fourth conference of mid day meal workers in Mandi) वर्करों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई. वहीं, सम्मेलन में 35 सदस्यीय कमेटी और 13 सदस्यीय सचिव मंडल का भी चुनाव किया गया.

महंगाई से त्रस्त है जनता, विपक्ष नहीं बैठेगा चुप: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने साफ कर दिया है कि सदन के अंदर विपक्ष चुप बैठने वाला नहीं है और जनता के मुद्दों से प्रमुखता से सदन के अंदर उठाया जाएगा. अग्निहोत्री ने कहा कि यह (Mukesh Agnihotri on monsoon session) जयराम सरकार का आखिरी सत्र है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी की सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता की आवाज होती है बाहर लोग त्रस्त हैं ऐसे में विपक्ष कैसे चुप बैठ सकता है. आज बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है. मौजूदा सरकार से हर वर्ग त्रस्त हो चुका है. ऐसे में जनता ने जनता के मुद्दे उठाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details