हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - rajneesh kimta on jairam government

हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Corona cases in Himachal Pradesh) ने आम लोगों को नियमों का सही ढंग से पालन करने का अपील की है. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्नहोत्री पर निशाना (Rajiv Saizal targeted Mukesh Agnihotri ) साधा है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 12, 2022, 11:02 AM IST

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों पर CM ने जताई चिंता, बंदिशों के दिए संकेत

हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम लोगों को नियमों का सही ढंग से पालन करने का अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा, ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक महज वही बंदिशें लगाई हैं, जिससे किसी का काम प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि एक समय हिमाचल में 400 ही (Corona cases in Himachal Pradesh) केस थे, लेकिन अब 4 हजार ज्यादा एक्टिव केस हैं. इसलिए कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है.

हिमाचल रेड क्राॅस कार्यक्रम:राज्यपाल का आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविरों पर जोर, जानें किन जिलों का मिला सम्मान

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रेड क्राॅस के माध्यम से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि रेड क्राॅस को लोगों की सहभागिता से एक जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है. राज्यपाल राजभवन शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्राॅस की आम सभा को संबोधित कर (Governor participates in Red Cross program )रहे थे. उन्होंने कहा कि रेड क्राॅस जिले और राज्य स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों को उपचार और थेरेपी की सुविधा प्रदान कर (Governor praised Red Cross )रहा है. उन्होंने कहा कि एलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को भी इसके माध्यम से प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर भाजपा का हस्ताक्षर अभियान, सुरेश भारद्वाज ने की ये मांग

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को बड़ा अपराध बताया है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जान भी उनकी सुरक्षा में चूक की वजह से गयी थी. इसके अलावा राजीव गांधी की मौत भी आतंकवादी घटना के कारण हुई थी. भारद्वाज ने यह बातें मंगलवार को शिमला के रिज मैदान पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करते हुए कही. भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से समझौता निंदनीय है. इसके विरोध में हिमाचल के सभी 74 मंडलों में हस्ताक्षर अभियान (BJP Signature campaign in shimla) चलाया जा रहा है.

हिमाचल कांग्रेस का सरकार पर आरोप: अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों को नहीं मिल रही दवाइयां

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज बढ़ रहे. वहीं, कांग्रेस ने सरकार पर अस्पतालों में मरीजों को दवाइयां उपलब्ध न कराने का आरोप लगाया है.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सरकार आपदा में अवसर जुटाने में लगी (Kuldeep Rathore on Jairam government) है. उन्होंने हैरानी जताई है कि कोरोना से ग्रसित रोगियों को मजबूरी में बाहर बाजार से दवाइयां (no medicines in himachal hospitals) खरीदनी पड़ रही.

राजीव सैजल का कांग्रेस पर वार! नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को दी ये नसीहत

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्नहोत्री पर निशाना (Rajiv Saizal targeted Mukesh Agnihotri ) साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों का हित और कल्याण सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. ऐसे में मुकेश अग्निहोत्री जैसे नेता को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के बजाय राजनीतिक परिपक्वता और शिष्टाचार का उदाहरण प्रस्तुत कर कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों (corona restrictions in himachal) की खुले मन से सराहना करनी चाहिए.

हिमाचल कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा का जयराम सरकार पर हमला, इस मुद्दे पर घेरा

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा (rajneesh kimta on jairam government) ने सरकार पर निशाना साधा है. किमटा ने सरकार पर चौपाल क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस क्षेत्र के साथ भाजपा ने बहुत ही भेदभाव (himachal congress attacks on bjp) किया है. सड़कों की हालत खस्ता है, इस क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.

CM Jairam Thakur in IGMC: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने IGMC में नए OPD ब्लॉक का किया उद्घाटन, मरीजों को मिलेंगी बेहतर इलाज

आईजीएमसी में नए ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन (OPD Block Inauguration in igmc) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया. इससे आईजीएमसी में मरीजों को कई सुविधाएं मिलेंगी और बेहतर इलाज मिलेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि आईजीएमसी का प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं देने में महत्वपूर्ण स्थान है. वहीं, 103 करोड़ की लागत से बनी ओपीडी भवन (CM Jairam Thakur in IGMC) से पूरे प्रदेश के लोग लाभान्वित होंगे. इसमें 10 विभागों की ओपीडी चलेगी. पुरानी ओपीडी में भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को काफी परेशानी भी होती थी. जिससे अब निजात मिलेगी.

माइनस तापमान में भी बूस्टर डोज लगाने पहुंचे लोग, किन्नौर में किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य भी हुआ पूरा

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने (DC Kinnaur on covid vaccination) पात्र व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में कोविड रोधी प्रिकॉशनरी टीका (Booster Dose ) अवश्य लगायें. इसके अलावा डीसी किन्नौर ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 15 से 18 वर्षीय किशोरों को कोविड का पहला टीकाकरण (teenagers Vaccination in Kinnaur) का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बधाई भी दी है.

शाहपुर के क्यारी पहुंचीं सरवीण चौधरी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया उद्घाटन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने मंगलवार (Sarveen Choudhary reached Kyari of Shahpur) को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के क्यारी में 28.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को बेहतर, सुगम और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध है. इसके उपरांत उन्होंने क्यारी तथा चड़ी में लोगों की समस्याओं को सुना अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया शेष समस्याओं के तुरन्त समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

शिमला ग्रामीण भाजपा मंडल मिलन कार्यक्रम, जानें CM जयराम ने क्या कहा

ग्रामीण शिमला विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित (Jairam addressed workers)करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को नए जोश और उत्साह से कार्य करना चाहिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओक ओवर में शिमला ग्रामीण भाजपा मंडल मिलन(BJP Milan Ceremony at Oak Over Shimla) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर मंडल कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए अधिक समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:फास्ट फूड के दौर में देश को पारंपरिक अनाज का स्वाद चखाएगा हिमाचल, कोदा-कावणी और ओगले के गुण जानेंगे देशवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details