बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर के दावे हुए फेल, नहीं शुरू हुई सीटी स्कैन की सुविधा
बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर के दावों फेल होते हुए नजर आ रहे हैं. विधायक साहब सितंबर माह में जिला अस्पताल बिलासपुर में सीटी स्कैन मशीन की (City scan machine in Bilaspur Hospital) सुविधा देने का दावा तो कर गए, लेकिन उसके बाद भी यह सुविधा जिला अस्पताल में नहीं शुरू हो पाई है. वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मशीन के कक्ष का कार्य पूरा हो गया है, जल्द ही मशीन भी स्थापित (Bilaspur Sadar MLA Subhash Thakur) कर दी जाएगी.
कांग्रेस नेता सोहन लाल ठाकुर का जयराम सरकार पर आरोप, बोले- हिमाचल में सिर्फ 2 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा विकास
सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर (Sundernagar Former MLA Sohan Lal Thakur) प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हली बार प्रदेश में मंडी के मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर विकास में पिछड़ (serious allegations on bjp government) गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के दो-दो मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित गए हैं. जल शक्ति मंत्री भी धर्मपुर के अलावा दूसरे विधानसभा क्षेत्र में किसी जगह विकास करने में नाकाम हैं.
शिमला की ब्रिटिश कालीन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी में दो लाख किताबों का खजाना, एक क्लिक पर मिलती है दुर्लभ पुस्तकों की जानकारी
राजधानी शिमला का ऐतिहासिक भवन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी (INDIAN INSTITUTE OF ADVANCED STUDY SHIMLA) जिसे ना केवल बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक खासा पसंद करते हैं बल्कि विदेशी पर्यटकों की भी यह पहली पसंद है. इस संस्थान की लाइब्रेरी (iias books library) में दो लाख से अधिक किताबों का खजाना है. इन सारी किताबों को जानकारी सिर्फ एक क्लिक में उपलब्ध हो जाती हैं. ब्रिटिश हुकूमत के समय यह इमारत वायसरीगल लॉज कहलाती थी. आजादी के बाद शिक्षाविद राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इसे राष्ट्रपति भवन से भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में बदला.
पांवटा साहिब के यमुना घाट पर 11 हजार दीप जला कर की गई आरती, नदी उत्सव के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम
हिमाचल में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित नदी उत्सव के अवसर पर शुक्रवार शाम पांवटा साहिब के यमुना घाट पर 11 हजार दीप जला कर मां यमुना आरती (Yamuna Ghat of Paonta Sahib) की गई. इस आरती के दौरान ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी भी उपस्थित रहे. इसके अलावा अन्य भाजपा नेता सहित स्थानीय लोग भी यहां मौजूद रहे. कुल मिलाकर यमुनाघाट पर 11 हजार दीपों की आरती के दौरान घाट का नजारा (11 thousand diya at Yamuna Ghat) देखते ही बन रहा था.
digital census In Himachal: राज्यपाल अर्लेकर से की सुशील कप्टा ने मुलाकात
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि जनगणना कार्य के दौरान व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा व गोपनीयता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने जनगणना का कार्य आरंभ होने पर लोगों को इस बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया. राजभवन में जनगणना कार्य निदेशालय, हिमाचल प्रदेश के निदेशक सुशील कप्टा ने भेंट की. इस दौरान सुशील कप्टा ने राज्यपाल को जनगणना कार्य निदेशालय की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया (Himachal Census Operations Director meet Governor). उन्होंने बताया कि जनगणना 2021 भारत की प्रथम डिजिटल जनगणना (digital census in india) होगी, जिसमें डेटा एकत्र करने के लिए पहली बार मोबाइल एप्प का उपयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:क्या सोचती हैं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, बताई ETV भारत को विशेष बात