हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 1pm - वेतन और पेंशन पर खर्च हो रहा हिमाचल के बजट का बड़ा हिस्सा

मंडी जिले के दुर्गम क्षेत्र निहरी में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, एक मानसिक तौर से दिव्यांग 22 वर्षीय युवती के साथ अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. परिजनों ने युवती के 4 महीने की गर्भवती होने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार व्यक्ति पर मामला दर्ज (Case registered for raping minor in Sundernagar)कराया है.वहीं, वीरवार रात को पांवटा में जेसीबी मशीन की सहायता से कुए में गिरे बैल का रेस्क्यू किया गया.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 1 PM
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 1pm

By

Published : Apr 22, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 1:13 PM IST

सुंदरनगर में नाबालिग दिव्यांग से बलात्कार, पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज:मंडी जिले के दुर्गम क्षेत्र निहरी में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, एक मानसिक तौर से दिव्यांग 22 वर्षीय युवती के साथ अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. परिजनों ने युवती के 4 महीने की गर्भवती होने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार व्यक्ति पर मामला दर्ज (Case registered for raping minor in Sundernagar)कराया है.

Paonta Sahib: देर रात कुएं में जा गिरा बैल, JCB से रेस्क्यू कर निकाला बाहर:गुरु की नगरी पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले ब्यास गांव में देर रात एक बैल गहरे कुएं में जा (Ox fell into the well) गिरा. सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बिना समय गवाएं लोगों ने तुरंत जेसीबी मशीन बुलाई. जेसीबी के जरिए बैल को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं, मौके पर बैल के उपचार के लिए पशु पालन विभाग की टीम भी पहुंची हुई थी.

हिमाचल छात्रवृत्ति घोटाला: CBI को जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के हाई कोर्ट ने दिए निर्देश:उच्च न्यायालय ने छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई को जांच प्रक्रिया में (Scholarship Scam In Himachal) तेजी लाने और आरोप पत्र जल्द से जल्द दाखिल करने का आदेश दिया. मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने श्याम लाल द्वारा याचिका पर ये आदेश पारित किए.

वेतन और पेंशन पर खर्च हो रहा हिमाचल के बजट का बड़ा हिस्सा, विकास के लिए केंद्र के समक्ष झोली फैलाएगा हिमाचल:नए वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से कर्मचारियों का वेतन बढ़ा है. पुलिस पे बैंड की अधिसूचना भी जारी हो गई है. ऐसे में खजाने पर (Himachal budget spent on salary and pension) 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक सालाना का बोझ पड़ गया है. इन परिस्थितियों में विकास की रकम और कम हो जाएगी.

मिशन रिपीट पर बीएल संतोष का हिमाचल भाजपा के साथ मंथन, CM जयराम और सुरेश कश्यप भी रहे मौजूद:हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में है. चुनावी साल में संगठन की गतिविधियां दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष शिमला दौरे पर हैं. गुरुवार को शिमला में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए चर्चा (BJP meeting organized in Shimla) हुई और आगामी रणनीति तैयार की गई.

'हिमाचल में हर तरफ सिर्फ आम आदमी पार्टी की चर्चा, 23 अप्रैल को चंबी मैदान में AAP की रैली रचेगी इतिहास':आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज हिमाचल में हर तरफ आम आदमी पार्टी पर ही चर्चा हो रही है. भाजपा हो या कांग्रेस के नेता, हर कोई प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी की ही बात कर रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को चंबी मैदान में होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली (Aam Aadmi Party rally at Chambi Maidan) इतिहास बनाएगी.

जयराम सरकार के मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड देख रहे बीएल संतोष, परफॉर्मेंस के आधार पर ही तय होगी विधायकों की टिकट:चुनावी साल होने के चलते हिमाचल में भाजपा ने अपनी गतिविधियां तेज कर दिया (himachal assembly election 2022) है. इसी के चलते प्रदेश में लगातार बैठकें और रैलियां की जा रही हैं. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष द्वारा भी शिमला में कई बैठकों की गई. जिसमें उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों से उनका रिपोर्ट कार्ड लिया (BL Santosh checking report card) गया और आगामी रणनीति पर चर्चा की.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर में 'आप' की सेंध, जिप सदस्य AAP में शामिल:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र से जिला परिषद वार्ड लहड़ा के संजीव कुमार उर्फ सेठी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया (Sanjeev Kumar join aam aadmi party) है. संजीव ने आम आदमी पार्टी के हिमाचल के चुनाव प्रभारी व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

पांवटा साहिब के अमरकोट में जमीन को लेकर एक ही परिवार में खूनी संघर्ष:अमरकोट गांव में यह झगड़ा जमीन के विवाद को (Fight over land in Amarkot of Paonta Sahib) लेकर हुआ. अनसुलझे जमीनी विवाद में एक ही परिवार के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस खूनी संघर्ष में एक परिवार के लोगों को बेहद गंभीर चोटें आई हैं.

HPSSC: कनिष्ठ कार्यालय सहायक भर्ती की 82 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission ) ने गुरुवार को पोस्ट कोड 903 के तहत कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 82 पदों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इनमें से 842 उम्मीदवारों को टाइपिंग स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

Last Updated : Apr 22, 2022, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details