हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, आनंद शर्मा के हिमाचल दौरे से पहले गरमाई सियासत, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें....

ऊना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका (blast in cracker factory in Una) हुआ है. 10 से 15 लोगों के झुलसने की खबर है. वहीं, हादसे में अभी तक करीब 6 लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल विधानसभा बजट सत्र से पहले आज बीजेपी विधायक दल (himachal assembly budget session) की अहम बैठक होगी. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम जयराम ठाकुर शामिल हो सकते हैं. पढ़ें अब तक की खबरें....

hp news hindi
हिमाचल हिंदी समाचार

By

Published : Feb 22, 2022, 1:03 PM IST

बड़ी खबर: ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की मौत

ऊना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका (blast in cracker factory in Una) हुआ है. 10 से 15 लोगों के झुलसने की खबर है. वहीं, हादसे में अभी तक करीब 6 लोगों की मौत हो गई है.

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र से पहले बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र से पहले आज बीजेपी विधायक दल (himachal assembly budget session) की अहम बैठक होगी. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम जयराम ठाकुर शामिल हो सकते हैं. सीएम जयराम को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल चुकी है. सीएम जयराम आज हिमाचल वापिस आ सकते हैं. जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 7 बजे होटल पीटरहॉफ में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे.

लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर जारी, अटल टनल से आगे सैलानियों के जाने पर रोक

लाहौल-स्पीति के दारचा व मालग सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी (snowfall in himachal) का दौर जारी हो गया है. हालांकि स्थानीय लोगों के लिए मनाली-केलांग सड़क मार्ग (manali keylong road) अभी खुला है, लेकिन मौसम खराब होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सैलानियों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है.

आनंद शर्मा के हिमाचल दौरे से पहले गरमाई सियासत, जानें क्या है मामला?

हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा (himachal assembly election 2022) के चुनाव होने हैं. चुनावी वर्ष में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा सक्रिय हो (anand sharma on himachal tour) गए हैं. आनंद शर्मा चार दिवसीय हिमाचल दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह विभिन्न स्थानों पर बैठकों को भी संबोधित करेंगे. आनंद शर्मा के हिमाचल दौरे पर सियासत गरमा गई है.

दो साल में अर्थव्यवस्था पर कोरोना की मार, पर्यटन के विकास से होगा बेड़ा पार

वैश्विक महामारी कोरोना ने देश-दुनिया को गहरे जख्म दिए हैं. हिमाचल भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ. सीमित आर्थिक संसाधनों वाले प्रदेश हिमाचल की इकोनॉमी मुख्य रूप से (Economy of Himachal) कृषि बागवानी और पर्यटन पर निर्भर है. पर्यटन सेक्टर को कोरोना के कारण गहरा धक्का लगा है.

प्यार हो तो ऐसा! हिमा देवी को व्हील चेयर पर बैठे पुष्पराज से हुआ LOVE, अब गले में वरमाला डाल लिए सात फेरे

प्यार अगर सच्चा हो, तो उसे कोई जुदा नहीं कर सकता. मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में (Marriage in Balh Assembly Constituency) हुई एक शादी ने इस कहावत को पूरी तरह से चरितार्थ कर दिया. शादी खास इसलिए है, क्योंकि दूल्हा पुष्पराज चल फिर नहीं सकता. 2010 में लेदा के समीप हुए एक सड़क हादसे ने पुष्पराज की चलने फिरने की शक्ति छीन ली, लेकिन पुष्पराज का सहारा बनीं हिमा देवी. बता दें कि वर्तमान में भी पुष्पराज का इलाज चल रहा है.

किसी को सड़क तो किसी को पुल की दरकार, सिरमौर की जनता की सुनो सरकार

नाहन की ये तस्वीरें पहली नजर में आम लग सकती हैं. लेकिन यहां महज एक अदद पुल के लिए ग्रामीण सालों से इंतजार कर रहे हैं. फतेहपुर पंचायत के अंतर्गत फतेहपुर-गुलाबगढ़ संपर्क मार्ग पर बरसों से ग्रामीण पुल बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन वादा जैसे नेताओं की जुबां से निकलकर कहीं खो गया. गांव के शख्स की मौत हुई तो आखिरी सफर भी ऐसी जद्दोजहद के साथ पूरा हुआ.

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में NO एंट्री, T-20 मैच की टिकट भी ऑनलाइन होगी बुक

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Cricket Stadium Dharamshala) में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टी-20 मैचों को लेकर सोमवार से एचपीसीए के अधिकारियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Entry in Dharamshala Cricket Stadium) में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं, बाहरी (tourists in Dharamshala Cricket Stadium) राज्यों से भी कुछ लोग सही जानकारी न होने के कारण मैच की टिकट लेने के लिए भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हुए थे.

NIT हमीरपुर के डायरेक्टर से खास बातचीत, बोले: हर कार्य में लाएंगे पारदर्शिता, स्टार्टअप इनोवेशन सेंटर भी करेंगे शुरू

एनआईटी हमीरपुर की रैंकिंग में सुधार और रिसर्च वर्क पर आगामी दिनों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा. हाल ही में एनआईटी हमीरपुर के निदेशक पद का जिम्मा संभालने वाले प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी का कहना है कि संस्थान में नए कोर्स शुरू करने सेमिनार का आयोजन और रिसर्च के लिए ग्रांट और बजट का प्रावधान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

स्पीति घाटी के ताबो में भारतीय बौद्ध दर्शन संस्थान को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री मारकंडा ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने दिल्ली में (Ramlal Markanda in Delhi) केंद्रीय पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने स्पीति घाटी के ताबो में बनने जा रहे भारतीय बौद्ध दर्शन संस्थान (Indian Institute of Buddhist Philosophy in Tabo) के लिए बजट का प्रावधान करने को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की.

ये भी पढे़ं : उत्तराखंड़ सड़क हादसे में 11 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का एलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details