हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 5 PM

सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र (hp vidhan sabha Winter session 2021) का तीसरा दिन है. तीसरे दिन भी विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट (opposition walkout from himachal assembly) कर दिया. वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के नए दिव्य व भव्य स्वरूप के लोकार्पण का प्रसारण हिमाचल प्रदेश में 68 स्थानों पर किया गया. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें...

hindi news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Dec 13, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 5:05 PM IST

शीतकालीन सत्र के तिसरे दिन भी नियम 67 पर विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट

सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र (hp vidhan sabha Winter session 2021) का तीसरा दिन है. तीसरे दिन भी विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट (opposition walkout from himachal assembly) कर दिया. बता दें नियम 67 के तहत सदन में करुणामूलक आश्रितों और भर्तियों को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया गया और चर्चा की मांग की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद करीब आधे घंटे तक विपक्ष ने सदन में ही नारेबाजी की.

Kashi Vishwanath Dham Inauguration: हिमाचल प्रदेश के 68 स्थानों पर हुआ सीधा प्रसारण

Kashi Vishwanath Dham Inauguration: वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के नए दिव्य व भव्य स्वरूप के लोकार्पण का प्रसारण हिमाचल प्रदेश में 68 स्थानों पर किया गया. शिमला में इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल (kashi vishwanath temple live) अध्यक्ष राजेश शारदा की अध्यक्षता में गंज मंदिर में किया गया.

पांवटा सिविल हॉस्पिटल में खाली पदों को जल्द भरे सरकार, बाहती विकास युवा मंच ने DC को सौंपा ज्ञापन

बाहती विकास युवा मंच ने पांवटा सिविल हॉस्पिटल में जल्द (Paonta Civil Hospital Vacant post) से जल्द रेडियोलॉजिस्ट व अन्य खाली पदों को भरे जाने की मांग (Bahati Vikas Yuva Manch Paonta) उठाई है. मंच ने चेतावनी दी है कि अगर इन पदों को जल्द नहीं भरा गया, तो आने वाले दिनों वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. इसी कड़ी में सोमवार को मंच ने एसडीएम पांवटा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है और जल्द इन पदों को भरने की मांग उठाई.

डीसी हमीरपुर से मिला आईपीएच आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल, ठेकेदार पर लगाए ये आरोप

आईपीएच आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक से मिला (IPH outsourced employees met DC Hamirpur) और उन्हें ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग से अवगत करवाया. आईपीएच आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा उन्हें सात से आठ महीनों के वेतन की अदायगी नहीं की गई है जिस कारण उन्हें घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है.

HAMIRPUR: ये संस्था करवाएगी 30 युवाओं को निशुल्क होटल मैनेजमेंट कोर्स, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से संचालित प्रयास संस्था (Union Minister Anurag Thakur Prayas Sanstha)द्वारा 30 युवाओं को एटी स्किल हब के माध्यम से छह महीने का निशुल्क होटल मैनेजमेंट का कोर्स (Prayas Sanstha conduct free hotel management course) करवाया जा रहा है जिसे सोमवार को उपायुक्त हमीरपुर ने हरी झंडी (dc hamirpur flagged of students van) दिखकर रवाना किया.

BIRD FLU ALERT: ऊना में बर्ड फ्लू अलर्ट, पशुपालन विभाग ने मुर्गी पालकों को जारी किए ये निर्देश

केरल और राजस्थान में बर्ड फ्लू (Bird flu in Kerala and Rajasthan) के मामले सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी हाई अलर्ट जारी (bird flu alert in Una) कर दिया गया है. बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा रणनीति तय कर ली गई है. ऊना के विभिन्न स्थानों पर हर साल आने वाले विदेशी परिंदे बर्ड फ्लू नाम की खौफनाक बीमारी (bird flu disease) को बढ़ावा दे सकते हैं, इसी के चलते पशुपालन विभाग ने हाई अलर्ट जारी करते हुए तमाम पोल्ट्री फार्म संचालकों को सचेत करना (BIRD FLU CASE IN UNA) शुरू कर दिया है.

नाहन पुलिस की SIU टीम ने नाके के दौरान 3 किलो चरस की बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम (Drugs cases in Himachal) नहीं ले रहे हैं, लेकिन पुलिस भी नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसे हुए है. सिरमौर जिला पुलिस ने नाके के दौरान एक महिला और एक व्यक्ति से 3.044 किलोग्राम चरस बरामद करने में (Nahan police recovered charas) सफलता प्राप्त की है. मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जमवाल ने की है.

ईटीवी इंपैक्ट: करसोग शिमला सड़क मार्ग की सुधरेगी हालत, एसडीएम ने जारी किए ये आदेश

करसोग वासियों को जल्द ही सड़क (Bad condition of Karsog road) की परेशानी से निजात मिलने वाली है. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी को शिमला करसोग सड़क (Karsog Shimla road Condition) पर कंक्रीट डालने के आदेश जारी किए हैं.

कांगड़ा-पठानकोट सीमा पर सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में तीन जवान जख्मी

हिमाचल के कांगड़ा-पठानकोट सीमा पर एक बड़ा हादसा पेश आया (Army truck accident in Kangra) है. यहां सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर चक्की पुल से नीचे खड्ड में जा गिरा. दरअसल सेना का वाहन मीरथल से पठानकोट जा रहा था, ट्रक का ब्रेक फेल होने से वाहन‌ चालक के नियंत्रण से वाहन बाहर हो गया और चक्की खड्ड (accident in chakki bridge) में गिर गया.

HRTC bus accident: रोहड़ू से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी बस खाई में गिरी, यात्री सुरक्षित

रोहड़ू से रिकांगपिओ जाने वाली एचआरटीसी की बस (HRTC bus accident) समरकोट के नजदीक सेरीनाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं कुछ लोगों को हल्की चोट आई है. जिन्हें (HRTC bus accident in Samarkot) पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें :पिता ने खोला गाड़ी का दरवाजा, दादा ने किया सैल्यूट, लेफ्टिनेंट सुमित राणा का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

Last Updated : Dec 13, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details